Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तो हल्की गिरावट के साथ हुई थी लेकिन बाजार खुलने के 20 मिनट के भीतर सेंसेक्स और निफ्टी ने जोरदार गिरावट दिखाई है. शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की पिटाई हो रही है और तेज बिकवाली देखी जा रही है. शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के पीछे कई कारण हो सकते हैं और नवंबर सीरीज की शुरुआत के साथ ही आईटी शेयरों में जबरदस्त गिरावट के चलते आज ज्यादा कमजोरी का ट्रेड देखा जा रहा है. 


सुबह 10 बजे BSE सेंसेक्स का हाल


इस समय पर बीएसई सेंसेक्स के लिए हाल बुरा ही दिख रहा है और ये 866.77 अंक या 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 78,857 तक नीचे आ गया है. एनएसई निफ्टी में 295.50 अंक या 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 24,008 के लेवल पर कारोबार दिख रहा है. 


निफ्टी और सेंसेक्स में जबरदस्त गिरावट के साथ ट्रेड


सुबह 9.42 बजे सेंसेक्स 758.59 अंक या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 78,965.53 के लेवल पर आ चुका है. इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में 230.75 अंकों या 0.95 फीसदी की जबरदस्त गिरावट के साथ 24,073 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है.


सेंसेक्स के शेयरों में गिरावट हावी


सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 5 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और इसके 25 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. चढ़ने वाले शेयरों में एमएंडएम, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचयूएल, इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 3 फीसदी से ज्यादा टूटा है और रिलायंस इंडस्ट्रीज करीब 3 फीसदी नीचे है. अडानी पोर्ट्स 2.55 फीसदी फिसला है और एनटीपीसी 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.




BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन धराशायी होता दिख रहा है और ये 441.95 लाख करोड़ पर दिखाई दे रहा है. इसमें 3607 शेयरों में कारोबार हो रहा है और 2547 शेयरों में गिरावट हावी है. बीएसई पर केवल 944 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 116 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार देखा जा रहा है. 210 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 106 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है.


ये भी पढ़ें


Bank Holidays: छठ के मौके पर 4 दिन बैंक बंद, जानें कब नहीं करा पाएंगे बैंकिंग के काम