Stock Market: ग्लोबल संकेतों का दिखेगा शेयर बाजार पर असर, आपने भी कर रखा है निवेश तो जानें कैसी रहेगी चाल?
Stock Market: आने वाले हफ्ते में ग्लोबल संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की चाल से बाजार को दिशा मिलेगी.
![Stock Market: ग्लोबल संकेतों का दिखेगा शेयर बाजार पर असर, आपने भी कर रखा है निवेश तो जानें कैसी रहेगी चाल? Stock market update sensex nifty fall down FIIs share market Stock Market: ग्लोबल संकेतों का दिखेगा शेयर बाजार पर असर, आपने भी कर रखा है निवेश तो जानें कैसी रहेगी चाल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/1125ac1915fa246a6a257cbae75c8ff0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Update: शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. आने वाले हफ्ते में ग्लोबल संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की चाल से बाजार को दिशा मिलेगी. बाजार में आगे भी इसी तरह का रुख देखने को मिल सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि मंथली सौदों के पूरा होने के चलते भी बाजार को अस्थिरता का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि रुपये में उतार-चढ़ाव और मानसून की प्रगति पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.
निचले स्तरों से उबरे हैं बाजार
स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा है कि ग्लोबल बाजारों में सुधार और जिंस कीमतों में कमी के कारण दो सप्ताह की तेज गिरावट के बाद भारतीय बाजार निचले स्तरों से उबरने में कामयाब रहे. ऐसा लगता है कि ये सुधार आगे जारी रह सकता है और हम इक्विटी बाजारों में आने वाले दिनों में एक अच्छी तेजी की उम्मीद कर सकते हैं.
ऑटो बिक्री के आंकड़ों का भी पड़ेगा असर
मीणा ने कहा है कि वायदा सौदों के पूरा होने के अलावा ऑटो बिक्री के मासिक आंकड़ों और मानसून की प्रगति भी बाजार के लिहाज से महत्वपूर्ण है. इसके अलावा कच्चे तेल, रुपये की चाल और एफआईआई के रुख और अन्य महत्वपूर्ण कारकों से बाजार प्रभावित होंगे.
इस हफ्ते भी रहेगी अस्थिरता
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि जून महीने के वायदा सौदों के पूरा होने के कारण इस सप्ताह भी अस्थिरता अधिक रहेगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कच्चे तेल की कीमत और मानसून की प्रगति का भी बाजार पर असर होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)