Stock Market: अगले हफ्ते आप भी बाजार में पैसा लगाने का बना रहे प्लान तो जानिए कैसी रहेगी सेंसेक्स-निफ्टी की चाल?
Stock Market: इस हफ्ते बाजार की दिशा आरबीआई (RBI) की मौद्रिक समीक्षा नीति (RBI monetary policy) और कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी.
Stock Market Update: शेयर मार्केट में इस हफ्ते भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इस हफ्ते बाजार की दिशा आरबीआई (RBI) की मौद्रिक समीक्षा नीति (RBI monetary policy) और कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी. मार्केट एक्सपर्ट ने यह राय जताई है. इसके अलावा बाजार के निवेशकों की निगाह रुपये के उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुख पर भी रहेगी.
11 फरवरी को आएंगे IIP के आंकड़े
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण घटनाक्रमों के बीच बाजार भागीदारों की नजर इस सप्ताह मौद्रिक नीति समिति (MPC) की नीतिगत समीक्षा बैठक पर होगी. इसका बैठक के नतीजें नौ फरवरी को आएंगे. इसके अलावा वृहद आर्थिक मोर्चे पर 11 फरवरी को औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़े आने हैं.’’
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
मिश्रा ने कहा, ‘‘सप्ताह के दौरान भारती एयरटेल, जिंदल स्टील, एसीसी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा पावर, हिंडाल्को और महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आने हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जो वैश्विक रुझानों के अनुरूप है. यह निकट भविष्य में भी जारी रह सकता है.’’
इन कंपनियों के आए नतीजे
सप्ताह के दौरान टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India), आईआरसीटीसी (IRCTC), एनएमडीसी (NMDC) और सेल भी अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी.
तीसरी तिमाही के आएंगे नतीजे
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस हफ्ते घरेलू संकेतक बाजार को दिशा देंगे. सभी की निगाह नौ फरवरी को रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों पर रहेगी. इसके अलावा कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे. शुक्रवार को आईआईपी की घोषणा होगी. हालांकि, यह आंकड़ा बाजार बंद होने के बाद जारी किया जाएगा.’’
FII कर रहे बिकवाली
मीणा ने आगे कहा कि वैश्विक संकेतक भी स्पष्ट नहीं हैं. भू-राजनीतिक स्थिति महत्वपूर्ण है, जबकि कच्चे तेल के दाम बढ़ना हमारे लिए एक प्रमुख चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि FII अभी भी बिकवाली के मूड में हैं. उनका रुख भी बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि पिछले सप्ताह के शुरुआती दिनों में बाजार में तेजी उम्मीदों के अनुरूप थी. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,444.59 अंक यानी 2.52 फीसदी चढ़ा.
बैठक के नतीजों का रहेगा इंतजार
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘इस सप्ताह रिजर्व बैंक की नीतिगत बैठक घरेलू निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है. इस बैठक के नतीजे का सभी को इंतजार रहेगा.’’
यह भी पढ़ें:
PNB खाताधारकों को बड़ा झटका, बैंक ने किया बड़ा बदलाव, जानें किन ग्राहकों पर पड़ेगा असर?
PM Kisan Scheme: खुशखबरी! जानिए किस महीने आएगा 11वीं किस्त का पैसा, फटाफट करा लें रजिस्ट्रेशन