Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार ने आज सुबह के निचले स्तरों से बढ़िया रिकवरी दिखाई है और सेंसेक्स फिर से 60,000 के ऊपर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी ने भी 18,000 का स्तर पार करके आज का बंद दिखाया है. बाजार में कारोबार बंद होते समय भी लाल निशान बना हुआ है पर लगभग सारी गिरावट कवर कर चुका है. शेयर बाजार ने आज इंट्राडे में सारी गिरावट को पार करते हुए निचले स्तरों से शानदार बढ़त दिखाई.
किन सेक्टर्स में दिखी बिकवाली
आईटी, ऑटो, रियलटी शेयरों में बिकवाली का दौर बना रहा और बैंकिंग के साथ मेटल शेयरों की तेजी ने बाजार को संभालने में मदद की. निफ्टी बैंक 500 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहा है.
कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 224.11 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के बाद 60,346 पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 66.30 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के बाद 18,003 पर जाकर बंद हो पाया है.
दोपहर 3:05 बजे शेयर बाजार की चाल
दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर सेंसेक्स में 71.29 अंक की गिरावट के साथ 0.12 फीसदी पर कारोबार देखा जा रहा था और ये 60,499 पर आ गया था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 39.40 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 18,030 पर ट्रेड देखा जा रहा था.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था और बाकी 16 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा था. वहीं निफ्टी के 50 में से 19 शेयरों में तेजी है और 31 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था.
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक 4.28 फीसदी चढ़ा है और एनटीपीसी में 2.84 फीसदी की तेजी रही. पावरग्रिड में 2.47 फीसदी, एसबीआई में 2.37 फीसदी और कोटक बैंक में 1.44 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
निफ्टी में इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक के साथ एचडीएफसी लाइफ और एलएंडटी में सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें