Stock Market Opening: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक टूटा, 16500 के नीचे फिसला Nifty
Stock Market Opening Today 2nd June 2022: शेयर बाजार की शुरुआत ज्यादा खास नहीं हुई और सेंसेक्स निफ्टी सपाट ट्रेड के साथ कारोबार कर रहे हैं.
Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज कमजोरी के साथ बाजार की शुरुआत हुई है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 200 अंक टूट गया है और 55,000 के पास आ गया है. निफ्टी भी 16500 के नीचे फिसल गया है.
कैसे खुला बाजार
आज बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स सपाट खुला है और निफ्टी में 40 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. बाजार खुलने पर सेंसेक्स 1.27 अंक की गिरावट के साथ 55,382.44 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 41.10 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के बाद 16,481.65 पर खुला है.
बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स 200 अंक फिसला
बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 200 अंक की गिरावट देखी गई है. बाजार खुलने के 2 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स में 218.37अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 55,162.80
पर कारोबार देखा जा रहा था. वहीं निफ्टी में 60.75 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 16,462 पर कारोबार चल रहा था.
निफ्टी का क्या है हाल
एनएसई का निफ्टी आज लाल दायरे में दिखाई दे रहा है. 50 में से केवल 17 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 33 शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी 111 अंक टूटकर 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 35509 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
कौनसे शेयर हैं चढ़ने वाले
आज के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो सिप्ला 2 फीसदी ऊपर है और रिलायंस 1.77 फीसदी चढ़ा है. टीसीएस में 1.74 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और एचसीएल टेक 1.02 फीसदी चढ़े हैं. इंफोसिस में 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है.
आज के टॉप लूजर्स
आज के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों को देखें तो हीरो मोटोकॉर्प 3.18 फीसदी गिरा है और अपोलो हॉस्पिटल 3.10 फीसदी फिसला है. पावर ग्रिड में 1.75 फीसदी की कमजोरी है. एसबीआई लाइफ 1.66 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Delhi Airport: दिल्ली हवाईअड्डे ने RFID टैग की सुविधा शुरू की, लगेज की निगरानी में होगी आसानी