एक्सप्लोरर
Advertisement
Stock Market Updates: सेंसेक्स 247.79 अंक मजबूत होकर बंद
Stock Market LIVE Updates: आज ग्लोबल संकेत कमजोर हैं और एशियाई बाजारों में भी गिरावट का माहौल है, इसके चलते शेयर बाजार में आज सुस्ती देखी जा रही है और सेंसेक्स भी कल के मुकाबले निचले स्तरों पर देखा जा रहा है.
LIVE
Background
Stock Market Updates: शेयर बाजार में आज थोड़ी सुस्ती देखी जा रही है. प्री-ओपन बाजार में सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट है और निफ्टी में भी 45.90 अंक की गिरावट के साथ 14438 पर कारोबार देखा जा रहा है. आज ग्लोबल संकेत कमजोर हैं और एशियाई बाजारों में भी गिरावट का माहौल है.
16:09 PM (IST) • 12 Jan 2021
BSE सेंसेक्स 247.79 अंक मजबूत होकर 49,517.11 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई और एनएसई निफ्टी 78.70 अंक की बढ़त के साथ 14,563.45 अंक नए उच्चस्तर पर बंद.
11:26 AM (IST) • 12 Jan 2021
सुबह 11 बजे अगर शेयर बाजार का हाल देखें तो सेंसेक्स में 149.78 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के बाद 49,119.54 पर ट्रेडिंग देखी जा रही थी और एनएसई का निफ्टी 14.10 अंक यानी -0.1 फीसदी की गिरावट के बाद 14,470.65 पर कारोबार कर रहा था.
09:45 AM (IST) • 12 Jan 2021
Share Market Sensex Nifty LIVE: सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 107.73 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 49,161.59 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी गिरावट पर खुलने के बाद 4.00 अंक की तेजी के साथ यानी 0.03 फीसदी ऊपर 14,488.75 पर ट्रेड कर रहा है.
09:42 AM (IST) • 12 Jan 2021
Share Market Sensex Nifty LIVE Updates:आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है और सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ ट्रेड ओपन हुआ है.
Load More
Tags :
Nifty Trade Lower Share Market Sensex Nifty LIVE Stock Market Live News Stock Markets Live Market LIVE Updates Share Market News LIVE Share Market News Stock Market Today Sensex Stock Marketहिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion