Stock Market Updates: सेंसेक्स 247.79 अंक मजबूत होकर बंद

Stock Market LIVE Updates: आज ग्लोबल संकेत कमजोर हैं और एशियाई बाजारों में भी गिरावट का माहौल है, इसके चलते शेयर बाजार में आज सुस्ती देखी जा रही है और सेंसेक्स भी कल के मुकाबले निचले स्तरों पर देखा जा रहा है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 12 Jan 2021 04:16 PM
BSE सेंसेक्स 247.79 अंक मजबूत होकर 49,517.11 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई और एनएसई निफ्टी 78.70 अंक की बढ़त के साथ 14,563.45 अंक नए उच्चस्तर पर बंद.
सुबह 11 बजे अगर शेयर बाजार का हाल देखें तो सेंसेक्स में 149.78 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के बाद 49,119.54 पर ट्रेडिंग देखी जा रही थी और एनएसई का निफ्टी 14.10 अंक यानी -0.1 फीसदी की गिरावट के बाद 14,470.65 पर कारोबार कर रहा था.
Share Market Sensex Nifty LIVE: सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 107.73 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 49,161.59 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी गिरावट पर खुलने के बाद 4.00 अंक की तेजी के साथ यानी 0.03 फीसदी ऊपर 14,488.75 पर ट्रेड कर रहा है.
Share Market Sensex Nifty LIVE Updates:आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है और सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ ट्रेड ओपन हुआ है.

बैकग्राउंड

Stock Market Updates: शेयर बाजार में आज थोड़ी सुस्ती देखी जा रही है. प्री-ओपन बाजार में सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट है और निफ्टी में भी 45.90 अंक की गिरावट के साथ 14438 पर कारोबार देखा जा रहा है. आज ग्लोबल संकेत कमजोर हैं और एशियाई बाजारों में भी गिरावट का माहौल है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.