Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार में कल जिस भारी गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई थी उसके बाद आज बाजार की ओपनिंग के लिए अंदेशा था. हालांकि घरेलू शेयर बाजार आज उतनी गिरावट के साथ नहीं खुले और तुलनात्मक रूप से कम कमजोरी इसमें देखी गई. बाजार खुलने के एक घंटे बाद शेयर बाजार में लगभग सपाट कारोबार देखा जा रहा है और इसके साथ ही निवेशकों के लिए थोड़ी राहत आई है.


ओपनिंग के एक घंटे बाद का अपडेट


निफ्टी में 25,194.60 का लेवल देखा जा रहा है और ये 55 अंक नीचे है. सेंसेक्स में 82,385 पर ट्रेड हो रहा है. घरेलू शेयर बाजार की चाल आज धीमी जरूर है लेकिन ग्लोबल अनिश्चितता के बीच ऐसी रफ्तार भी ठीक मानी जा सकती है. 


सेंसेक्स का क्या है हाल


सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 14 शेयरों में गिरावट है. इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, मारुति के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. आज बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, नेस्ले, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है.


एनएसई निफ्टी के शेयरों का हाल


एनएसई निफ्टी के शेयरों को देखें तो 24 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 26 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, विप्रो, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है और श्रीराम फाइनेंस, बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम और सिप्ला के शेयरों में गिरावट बनी हुई है.


सुबह 9.55 बजे क्या रहा स्टॉक मार्केट का अपडेट


इस समय पर बीएसई का सेंसेक्स 61.61 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 82,435.49 पर ट्रेड कर रहा है और एनएसई का निफ्टी 17.80 अंक गिरकर 25,232.30 के लेवल पर आकर ट्रेड कर रहा है.


बाजार की ओपनिंग कैसी रही थी


बीएसई सेंसेक्स में आज 252.85 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की ओपनिंग हुई है. सेंसेक्स में 82,244.25 के लेवल पर ओपनिंग हुई और कल ये 82,497.10 के लेवल पर क्लोज हुआ था. इसमें आज इसके अलावा एनएसई निफ्टी की ओपनिंग 68.20 अंकों की गिरावट के साथ 25,181.90 पर हुई और इसमें गुरुवार को 25,250.10 पर क्लोजिंग हुई थी.


ये भी पढ़ें


टमाटर, प्याज और आलू की महंगाई पर रिसर्च पेपर से निकली वो सच्चाई, जानकर हैरान रह जाएंगे