Stock Market Updates: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 650 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 18 हजार पर आया
शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है और ये निवेशकों के लिए भारी चिंता का विषय बन गया है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं.
![Stock Market Updates: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 650 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 18 हजार पर आया Stock Market Updates, Sensex plunged more then 650 points, nifty also showing downtrend Stock Market Updates: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 650 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 18 हजार पर आया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/10/04130713/3-Sensex-sinks-800-points-Nifty-near-10600-RIL-shares-dive-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखी जा रही है और बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 650 अंक से ज्यादा टूट गया है. 12 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स 656.48 अंक यानी 1.07 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 60,486.85 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है.
निफ्टी-सेंसेक्स का हाल
दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर एनएसई का निफ्टी 18,000.60 पर कारोबार कर रहा था और इससे थोड़ी देर पहले ही ये 18,000 के नीचे आ गया था. हालांकि मामूली रिकवरी के बाद निफ्टी 210.35 अंक यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ ठीक 18,000.60 पर कारोबार करता दिखा.
हैवीवे्टस भी कमजोरी में दिखे
आज की भारी गिरावट में हैवीवेट्स शेयरों की गिरावट का बड़ा कारण रहा. निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स 5.82 फीसदी के साथ दिख रहा है. इसके अलावा ओएनजीसी में 4.56 फीसदी और आईटीसी में 4.55 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
बाजार में बड़ी गिरावट वाले शेयर
आज के ट्रेड में शेयर बाजार के गिरने के पीछे आरआईएल और टीसीएस की भारी गिरावट बड़ी वजह रही. इसके अलावा कोल इंडिया, आईटीसी और हिंडाल्को के शेयर भी काफी फिसले.
ये भी पढ़ें
Gold-Silver Rate Today: आज सोने का रिटेल प्राइस क्या है, चांदी की चमक पर कैसा असर, जानिए यहां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)