Stock Market Weekly Report: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 2.85 लाख करोड़ रुपये घटा, सबसे ज्यादा घाटे में RIL
Sensex Top 10 Companies in Last week: बीता हफ्ता शेयर बाजार के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 2.85 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई.
Stock Market Report: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बीते हफ्ते कुल मिलाकर 2,85,251.65 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,225.29 अंक या 3.89 फीसदी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 691.30 अंक या 4.04 फीसदी के नुकसान में रहा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा नुकसान में
बीते हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,14,767.5 करोड़ रुपये के नुकसान से 17,73,196.68 करोड़ रुपये पर आ गया. सबसे ज्यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज ही रही. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 42,847.49 करोड़ रुपये टूटकर 12,56,152.34 करोड़ रुपये रह गया.
HDFC Bank-ICICI Bank का जानें हाल
एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 36,984.46 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,31,068.41 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 20,558.92 करोड़ रुपये घटकर 5,05,068.14 करोड़ रुपये रह गया. इसी हफ्ते में आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 16,625.96 करोड़ रुपये टूटकर 5,00,136.52 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 16,091.64 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,90,153.62 करोड़ रुपये पर आ गया.
HDFC और SBI की बाजार हैसियत घटी
एचडीएफसी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 13,924.03 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,90,045.06 करोड़ रुपये पर आ गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 10,843.4 करोड़ रुपये घटकर 4,32,263.56 करोड़ रुपये रह गई.
Infosys और Adani Green भी रहे नुकसान में
इन्फोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10,285.69 करोड़ रुपये घटकर 6,49,302.28 करोड़ रुपये रह गया. अडाणी ग्रीन एनर्जी की बाजार हैसियत 2,322.56 करोड़ रुपये घटकर 4,49,255.28 करोड़ रुपये पर आ गई.
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का जानें नाम
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी ग्रीन एनर्जी, एसबीआई, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान रहा.
ये भी पढ़ें