Stock Market Holiday: कल 8 नवंबर 2022 को गुरुनानक जयंती  (Gurunanak Jayanti) पर्व के उपलक्ष्य में भारतीय शेयर बाजार में अवकाश रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में मंगलवार 8 नवंबर 2022 को पूरे सत्र के लिए ट्रेडिंग बंद रहेगी. कल ना तो शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी और ना ही करेंसी बाजार में कोई कामकाज होगा. बीएसई और एनएसई पर कारोबार अपने सामान्य समय के अनुसार बुधवार को फिर से शुरू होगा


BSE पर दी गई है छुट्टियों की सूचना
बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com पर उपलब्ध स्टॉक मार्केट हॉलिडे 2022 की लिस्ट के मुताबिक 8 नवंबर मंगलवार को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में जहां कोई वर्किंग नहीं होगी. वहीं करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी.


शेयर बाजार में कारोबारी दिन पर पड़ने वाली साल की आखिरी छुट्टी
बीएसई की Stock Market Holiday List को देखें तो साल 2022 में शनिवार और रविवार के वीकली ऑफ के अलावा कुल 13 छुट्टियां रही हैं. इसके तहत कारोबारी दिन पर पड़ने वाली आखिरी छुट्टी 8 नवंबर को पड़ रही है जबकि 25 दिसंबर को पड़ने वाली छुट्टी रविवार को है लिहाजा वो साप्ताहिक अवकाश में काउंट की जा रही है.


अक्टूबर में शेयर बाजार में 3 छुट्टी रही थीं
बीते महीने अक्टूबर में शेयर बाजार में कारोबारी सेशन वाले तीन मौकों पर ट्रेडिंग बंद थी. इसके तहत 5 अक्टूबर को दशहरा, 24 अक्टूबर को दीवाली और और 26 अक्टूबर को दीवाली बलिप्रतिपदा के दिन बीएसई और एनएसई पर कोई कामकाज नहीं हुआ था. हालांकि दीवाली के दिन 24 अक्टूबर को शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक एक घंटे के लिए परंपरा के मुताबिक मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में कारोबार हुआ.


कैसे खुला आज बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 237.77 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 61,188 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 94.60 अंक यानी 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 18,211 पर खुलने में कामयाब रहा है.


ये भी पढ़ें


Vande Bharat: वंदे भारत की चेन्नई-मैसूर वंदे भारत का ट्रायल हुआ, पीएम मोदी इस तारीख को करेंगे पांचवीं ट्रेन को रवाना