Stock Market Holiday: भारत में आज जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, हालांकि घरेलू शेयर बाजार में आज छुट्टी नहीं है. शेयर बाजार में सामान्य कारोबार होगा और सुबह 9.15 बजे शेयरों की सामान्य ट्रेडिंग शुरू होगी. आज कई लोगों को असमंजस है कि शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं, लेकिन आज अवकाश नहीं है और सामान्य कारोबार होगा. अमेरिकी बाजारों में फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के मुताबिक आने वाली फेड मीटिंग में प्रमुख दरों में इजाफा किया जा सकता है और इसका असर वैश्विक बाजारों पर पड़ सकता है.


इस साल शेयर बाजार में और किन दिनों में है अवकाश


साल 2014 के लिए अब 4 दिनों का और अवकाश बचा है जिसमें 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के चलते राष्ट्रीय अवकाश यानी नेशनल हॉलिडे रहेगा, लिहाजा शेयर बाजार भी बंद रहेगा. इसके बाद 1 नवंबर को दीवाली के पर्व के लिए शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग होगी जिस तरह हर साल रहती है. वहीं 25 दिसंबर को क्रिसमस के फेस्टिवल के लिए ग्लोबल बाजार में अवकाश रहेगा.


शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज दिख रही है तेजी


गिफ्ट निफ्टी 59.30 अंकों की तेजी के साथ 24914 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस हफ्ते शेयर बाजार में नया शिखर बन सकता है और ग्लोबल बाजार में तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार में भी उछाल देखा जा सकता है. 


शुकवार को मामूली तेजी पर बंद हुआ था शेयर बाजार


बीते ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार में ज्यादा तेजी नहीं देखी गई और ये मामूली तेजी पर बंद हुए हैं. बीएसई सेंसेक्स 33 अंकों के उछाल के साथ 81,086 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,823 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


ये भी पढ़ें


Tata Sons IPO: नहीं आएगा टाटा संस का महा-आईपीओ, लिस्टिंग से बचने के लिए कंपनी ने किया 20 हजार करोड़ का भुगतान