Stock Market Update: कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ की खबरों और वृहद आंकड़ों से तय होगी बाजार की चाल, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का कैसा रहेगा रुख?
Stock Market: शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से जुड़ी खबरों से तय होगी. मार्केट एक्सपर्ट ने यह राय जताई है.
Stock Market: शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से जुड़ी खबरों से तय होगी. मार्केट एक्सपर्ट ने यह राय जताई है. पिछले शुक्रवार को कोरोना वायरस के अधिक तेजी से प्रसार वाले स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से जुड़ी खबरों से ग्लोबल मार्केट में गिरावट आई थी और भारतीय बाजार भी इससे अछूते नहीं रहे थे.
वाहन बिक्री आंकड़े भी आएंगे
एक्सपर्ट का कहना है कि इसके अलावा वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वाहन कंपनियों के नवंबर के मासिक बिक्री के आंकड़े भी बाजार को दिशा देंगे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक समिति ने नए कोविड स्ट्रेन को ‘ओमीक्रोन’ का नाम दिया है. समिति का कहना है कि ओमीक्रोन डेल्टा की तरह ही संक्रमण का प्रसार करने वाला कोविड का स्वरूप है.
कई देशों में सामने आए हैं ओमीक्रोन के मामले
WHO को 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से अधिक संक्रामक ओमीक्रोन के बारे में सूचना मिली थी. बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग और इस्राइल में भी इसके मामले सामने आए हैं. कई देशों ने ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के प्रयास के तहत दक्षिणी अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध और अंकुश लगाए हैं.
कोविड घटनाक्रम का दिखेगा असर
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘कोविड के नए स्वरूप के अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख और वृहद आंकड़े इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेंगे. कोविड से संबंधित घटनाक्रम मुख्य रूप से बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे. इसके अलावा बाजार की निगाह इस बात पर भी रहेगी कि कोविड के विभिन्न टीके इस नए स्वरूप के खिलाफ कितने प्रभावशाली हैं. ’’
दिसंबर में होगी आरबीआई की बैठक
नए कोरोनो वायरस वैरिएंट को लेकर चिंता के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 1,688 अंक टूटा था. साथ ही वैश्विक बाजारों में भी गिरावट आई थी. सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, ‘‘दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद, दलाल स्ट्रीट की निगाह वृहद आंकड़ों पर रहेगी. रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक दिसंबर में होनी है, ऐसे में मुद्रास्फीति भी एक प्रमुख कारक रहेगा. नवंबर महीने के वाहन बिक्री आंकड़े भी इस सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव का एक कारण रह सकते हैं.’’
पिछले हफ्ते 4.24 फीसदी गिरा सेंसेक्स
इस सप्ताह विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े आने हैं. कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के प्रमुख- इक्विटी शोध (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘निकट भविष्य में शेयर बाजार की दिशा नए कोविड वैरिएंट से जुड़ी खबरों, मुद्रास्फीति के आंकड़ों और केंद्रीय बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक से तय होगी.’’ बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,528.86 अंक या 4.24 प्रतिशत नीचे आया था.