Stock Market: तिमाही नतीजों और ग्लोबल संकेतों से मिलेगी बाजार को दिशा, सेंसेक्स-निफ्टी में आएगी तेजी!
Stock Market Prediction: अगर आपका भी बाजार में पैसा लगा है तो जान लें कि अगले हफ्ते भी क्या बाजार में तेजी का रुख जारी रहेगा या फिर गिरावट आ सकती है...
Stock Market Prediction: अगर आपका भी बाजार में पैसा लगा है तो जान लें कि अगले हफ्ते भी क्या बाजार में तेजी का रुख जारी रहेगा या फिर गिरावट आ सकती है... मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इस हफ्ते शेयर मार्केट का रुख तिमाही कंपनियों के नतीजों और ग्लोबल संकेतों से तय होगा.
मंगलवार को बंद रहेगा बाजार
आपको बता दें सप्ताह छुट्टियों के कारण कारोबारी दिनों के लिहाज से छोटा रहेगा. शेयर बाजार मुहर्रम के मौके पर मंगलवार को बंद रहेंगे.
तिमाही नतीजों पर बाजार देंगे प्रतिक्रिया
एक्सपर्ट ने कहा कि विदेशी निवेशकों का रुख भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा. स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख संतोष मीणा ने कहा है कि इस हफ्ते बाजार का सामना तिमाही आय के अंतिम चरण से होगा. बाजार को SBI, HPCL और BPCL के नतीजों पर प्रतिक्रिया देनी है.
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, एलआईसी, ओएनजीसी और बाटा इंडिया के परिणाम भी आगामी सप्ताह में आएंगे.
SBI का घट गया शुद्ध लाभ
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शनिवार को बताया था कि उसका एकल शुद्ध लाभ सात फीसदी घट गया है. इसी तरह हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने 10,196.94 करोड़ रुपये का तिमाही घाटा दर्ज किया है.
CPI और IIP के आएंगे आंकड़े
इसके अलावा आर्थिक आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर होगी. भारत 12 अगस्त को अपने CPI और IIP आंकड़ों की घोषणा करेगा. अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े 10 अगस्त को आएंगे.
सेंसेक्स 817 अंक बढ़ा
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष शोध अजीत मिश्रा ने कहा है कि चीन-ताइवान तनाव के और बढ़ने से बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है. आंकड़ों के लिहाज से आईआईपी और सीपीआई मुद्रास्फीति के आंकड़े 12 अगस्त को आने हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स पिछले हफ्ते 817.68 अंक या 1.42 फीसदी चढ़ा.
यह भी पढ़ें:
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में लगी फोटो नहीं है आपको पसंद! इस तरह फटाफट करें इसे अपडेट
Akasa Air: आकासा एयर की पहली कर्मशियल फ्लाइट का सफर शुरू, देखें ये होगी सर्विस लॉन्च