मुंबई: देश के बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) औऱ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बंद नहीं होंगे. दोनों ही एक्सचेंज इस दौरान काम करते रहेंगे. गौरतलब है कि मंगलवार रात 8 बजे पीएम मोदी कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. NSE के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि स्टॉक मार्केट खुला रहेगा.


वहीं BSE के सीईओ आशीष कुमार चौहान ने भी कहा है कि 21 दिन के इस देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान BSE में रोजाना की तरह काम होता रहेगा. 





गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है. पीएम मोदी ने आज रात 12 बजे से तीन हफ्ते के लिए लोगों को घरों में रहने को कहा है. इसका मतलब यह है कि 14 अप्रैल तक लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी. 15 अप्रैल को जब लॉकडाउन की समयसीमा समाप्त हो जाएगी तभी लोग अपने घरों से बाहर निकल सकेंगे.


मोदी ने कहा, ''आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है.'' प्रधानमंत्री ने कहा कि ''मुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा. 21 दिन का लॉकडाउन, लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है.''


देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 519 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस समय 470 पॉजिटिव मरीज हैं और इनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. 40 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 519 मरीजों में 476 भारतीय हैं और 43 विदेशी मूल के हैं.


यहां पढ़ें


Coronavirus Live Updates: लॉकडाउन की घोषणा के बाद रेलवे ने कहा- 14 अप्रैल तक नहीं चलेंगी कोई भी ट्रेन


21 दिन और 21 साल का आपस में क्या है ‘कोरोना’ कनेक्शन, प्रधानमंत्री मोदी की आज की 10 बड़ी बातें