(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Holiday: बकरीद के मौके पर शेयर बाजार कल बंद रहेगा या 29 जून को? यहां जानें
Stock Market Holiday on Bakrid: घरेलू शेयर बाजार में बकरीद के अवसर पर अवकाश किस दिन रहेगा, इसको लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. नए नोटिफिकेशन से इसकी तारीख सामने आ गई है.
Stock Market Holiday on Bakrid: भारतीय शेयर बाजार के लिए ये कारोबारी हफ्ता थोड़ा छोटा रहने वाला है क्योंकि इस हफ्ते पांच दिन नहीं बल्कि चार दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी. चालू कारोबारी हफ्ते में बकरीद का त्योहार आ रहा है जिसके उपलक्ष्य में शेयर बाजार में अवकाश रहेगा. 29 जून को देशभर में ईद-उल-अजहा या बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा.
कब होगी शेयर बाजार में ट्रेडिंग हॉलिडे
देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 29 जून को ईद-उल-अजहा या बकरीद के अवसर पर बंद रहेंगे. इससे पहले घरेलू शेयर बाजार 28 जून को बंद रहने वाला था. दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने बकरीद का सार्वजनिक अवकाश अब 29 जून को घोषित किया है, जिसके बाद यह फैसला किया गया है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने नोटिस में कहा
शेयर बाजार की छुट्टी में बदलाव के कारण पर, एनएसई नोटिस में कहा गया है, "29 जून, 2023 को बकरीद के कारण घरेलू शेयर बाजारों में छुट्टी के दिन में बदलाव किया जा रहा है. महाराष्ट्र सामान्य प्रशासन विभाग की 26 जून, 2023 के अटैच्ड नोटिफिकेशन के मुताबिक अब 28 जून 2023 की बजाए 29 जून 2023 के पूरे दिन एनएसई और बीएसई पर ट्रेडिंग या कारोबारी कामकाज नहीं होगा.
ideaForge IPO के सब्सक्रिप्शन की भी तारीख बदली
शेयर बाजार के अवकाश में बदलाव के कारण आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी आईपीओ की सब्सक्रिप्शन की तारीखों में भी बदलाव हो गया है. पहले ये आईपीओ 29 जून 2023 तक खुला था पर अब इस आईपीओ में सब्सक्राइब करने के लिए आपके पास केवल कल यानी 28 जून तक का ही समय है. बीएसई ने आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी आईपीओ की सब्सक्रिप्शन की तारीखों में बदलाव को भी नोटिफाई कर दिया है.
बकरीद के बाद कब होगा शेयर बाजार में अवकाश
ये जून के महीने में आने वाली शेयर बाजार की एकमात्र छुट्टी है जिसको कुल मिलाकर शेयर बाजार की इस साल के 15 अवकाश घोषित हो चुके हैं. अब बकरीद के बाद अगला शेयर बाजार का अवकाश 15 अगस्त 2023 को होगा जब संपूर्ण देश स्वतंत्रता दिवस की सालगिरह मनाएगा.
ये भी पढ़ें