(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Adani Stock Closing Today: अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस समेत 3 पर अपर सर्किट, समूह के सारे शेयर ग्रीन
Adani Share Price Today: अडानी समूह के लिए आज का दिन अच्छा साबित हुआ. बाजार की तेजी के साथ-साथ सप्ताह के पहले दिन के कारोबार में समूह के सभी शेयर मजबूती में रहे...
Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) ने दिन के दौरान आई गिरावट से उबरकर आज सोमवार का कारोबार अच्छी बढ़त के साथ समाप्त किया. समूह के शेयरों को कंपनी की ओर से आई सफाई ने मदद पहुंचाई. यही कारण रहा कि फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) समेत समूह के सारे शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.
इन तीनों पर लगा अपर सर्किट
आज के कारोबार में समूह के 10 शेयरों में से सभी 10 फायदे में रहे. फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 2.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ, तो समूह के तीन शेयरों अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) पर अपर सर्किट लग गया.
इन शेयरों में भी आई तेजी
अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) और एसीसी सीमेंट (ACC Cement) के शेयरों में 1.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली, जबकि अडानी पावर (Adani Power) में करीब एक फीसदी की और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) में 0.50 फीसदी से कुछ कम की तेजी आई. दूसरी ओर एनडीटीवी (NDTV) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुए.
सभी शेयरों का प्रदर्शन:
कंपनी का नाम | आज का बंद भाव (बीएसई पर, रुपये में) | बदलाव (फीसदी में) |
एनडीटीवी | 194.90 | 0.18 |
अडानी एंटरप्राइजेज | 1797.30 | 2.53 |
अडानी ग्रीन | 897.80 | 5.00 |
अडानी पोर्ट्स | 651.90 | 1.57 |
अडानी पावर | 194.00 | 0.96 |
अडानी ट्रांसमिशन | 1003.95 | 5.00 |
अडानी विल्मर | 409.65 | 0.02 |
अडानी टोटल गैस | 907.55 | 5.00 |
एसीसी | 1740.60 | 1.63 |
अंबुजा सीमेंट | 384.10 | 0.17 |
इस खबर ने किया था असर
दिन के कारोबार के दौरान समूह के कुछ शेयरों को नुकसान हुआ था. दरअसल फाइनेंशियल टाइम्स की एक खबर से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई थी. हालांकि बाद कंपनी ने सफाई जारी की. खबर में कहा गया था कि अडानी समूह को जो प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुए हैं, उनमें से ज्यादातर गौतम अडानी परिवार से जुड़ी विदेशी कंपनियों के जरिए आए हैं. खबर के अनुसार, अडानी से जुड़े विदेशी निकायों ने समूह की कंपनियों में 2017 से 2022 के दौरान कम से कम 2.6 बिलियन डॉलर निवेश किया, जो इस दौरान समूह को मिले कुल 5.7 बिलियन डॉलर के एफडीआई का 45.4 फीसदी है.
अडानी समूह ने दी ये सफाई
हालांकि अडानी समूह ने इस खबर को खारिज करने का प्रयास किया. समूह ने बयान में कहा कि खबर में जिन निवेश के बारे में बातें की गई हैं, उनके बारे में पहले ही सार्वजनिक चर्चा की जा चुकी है. इसके बारे में 28 जनवरी 2021 और 23 जनवरी 2021 को सार्वजनिक रूप से जानकारी दी गई थी. समूह की सफाई आने के बाद फ्लैगशिप शेयर समेत लगभग सभी शेयर ग्रीन जोन में लौट आए.
ये भी पढ़ें: पिछले साल विदेशी निवेशकों को रास नहीं आई आईटी कंपनियां, इस सेक्टर ने कराई कमाई