Adani Share Price: अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में करीब एक महीने से जारी तेजी पर आज सोमवार को ब्रेक लग गया. घरेलू बाजार (Indian Share Market) में आई भारी बिकवाली ने अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस कारण सप्ताह के पहले दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद समूह के लगभग सारे शेयर नुकसान में बंद हुए.

थम गया अपर सर्किट का सिलसिला

आज के कारोबार में समूह का सिर्फ एक शेयर अडानी ग्रीन (Adani Green) ही बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा. इसका भाव 3.91 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. हालांकि पिछले कई सत्रों से इस शेयर पर लगते आ रहे अपर सर्किट के सिलसिले पर विराम लग गया. इससे पहले अडानी ग्रीन के शेयर पर लगातार 13 कारोबारी सत्रों से अपर सर्किट लगता आ रहा था.

इन शेयरों में भी बड़ी गिरावट

समूह की अन्य कंपनियों की बात करें तो फ्लैगशिप अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की तेजी भी थम गई. लगातार तीन दिन तक बढ़त लेने के बाद यह स्टॉक सोमवार को करीब 04 फीसदी गिर गया. वहीं समूह के दो शेयरों अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडानी पावर (Adani Power) पर आज लोअर सर्किट लग गया.

इन्हें भी हो गया नुकसान

एनडीटीवी (NDTV) का शेयर करीब 3.50 फीसदी के नुकसान में रहा. अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में 3-3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. इसी तरह अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में करीब 02 फीसदी, एसीसी (ACC) में 02 फीसदी से ज्यादा और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में करीब 1.50 फीसदी की गिरावट देखी गई.

समूह के सभी शेयरों का प्रदर्शन:

कंपनी का नाम आज का बंद भाव (बीएसई पर, रुपये में) बदलाव (फीसदी में)
एनडीटीवी 198.60 -3.45
अडानी एंटरप्राइजेज 1812.15 -3.46
अडानी ग्रीन 845.05 3.46
अडानी पोर्ट्स 666.00 -2.07
अडानी पावर 190.00 -4.98
अडानी ट्रांसमिशन 999.75 -2.45
अडानी विल्मर 413.50 -3.24
अडानी टोटल गैस 853.10 -4.99
एसीसी 1692.30 -2.11
अंबुजा सीमेंट 365.50 -3.37

इतने नुकसान में रहा बाजार

अगर घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो आज का दिन भारी बिकवाली वाला रहा. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 360 अंक से ज्यादा के नुकसान में रहा, तो निफ्टी (NSE Nifty) में 0.65 फीसदी की गिरावट देखी गई. घरेलू बाजार को वैश्विक बाजारों में आ रही गिरावट के कारण नुकसान उठाना पड़ा है.

अडानी के शेयरों पर इसका भी असर

वहीं अडानी समूह को अन्य फैक्टर्स से भी नुकसान हुआ. जनवरी में हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी समूह को खासा नुकसान हुआ है. रिपोर्ट आने के बाद समूह के कुछ शेयरों में 80 फीसदी तक की गिरावट आई थी. हालांकि बाद में इन शेयरों में रिकवरी भी देखी गई, लेकिन अभी पूरा नुकसान बेअसर नहीं हुआ है. हाल ही में अडानी समूह को गुजरात स्थित 34,900 करोड़ रुपये की एक पेट्रो-रसायन परियोजना पर काम बंद करना पड़ा है. इस खबर ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है.

ये भी पढ़ें: फेडरल रिजर्व की इस योजना पर ब्रेक लगा सकता है बैंकिंग संकट