Adani Share Price: परेशानी बढ़ाने वाली रपटों के बीच अडानी समूह के दिलाए भरोसे पर इन्वेस्टर्स यकीन कर रहे हैं. यही कारण है कि पिछले दो दिनों से बड़ी गिरावट की चपेट में रहे अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) में आज बुधवार को अच्छी तेजी लौट आई. आज के कारोबार में समूह के कई शेयरों ने 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हासिल की, जबकि एक ने तो 10 फीसदी की छलांग लगा दी.

इन शेयरों के भाव में तेजी

सप्ताह के तीसरे दिन के कारोबार में 10 में से 7 शेयर मजबूत हुए, जबकि दो में गिरावट दर्ज की गई. एक शेयर लगभग स्थिर रहा. सबसे ज्यादा करीब 10 फीसदी की तेजी समूह के फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में देखी गई. अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर का भाव 7 फीसदी से ज्यदा चढ़ा. इसी तरह अडानी पावर (Adani Power), अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और एनडीटीवी (NDTV) में 5-5 फीसदी की तेजी आई. एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) भी फायदे में रहे.

ये शेयर गिरावट के शिकार

दूसरी ओर अडानी ग्रीन (Adani Green) में बिकवाली जारी रही और लगातार तीसरे दिन इसमें गिरावट आई. आज इसका भाव 04 फीसदी से ज्यादा गिरा. अडानी पावर (Adani Power) के भाव में करीब 05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का शेयर पुराने स्तर के आस-पास ही बंद हुआ.

सभी शेयरों का प्रदर्शन:

कंपनी का नाम आज का बंद भाव (बीएसई पर, रुपये में) बदलाव (फीसदी में)
एनडीटीवी 183.05 4.99
अडानी एंटरप्राइजेज 1741.65 8.75
अडानी ग्रीन 893.30 -4.45
अडानी पोर्ट्स 636.50 7.25
अडानी पावर 182.50 4.98
अडानी ट्रांसमिशन 1002.35 -1.33
अडानी विल्मर 386.70 5.00
अडानी टोटल गैस 871.45 -4.28
एसीसी 1629.10 0.95
अंबुजा सीमेंट 364.45 1.52

अब इस रिपोर्ट से नुकसान

अडानी समूह के लिए चालू वित्त वर्ष के आखिरी सप्ताह की शुरुआत ठीक नहीं रही थी. द केन की रिपोर्ट में सवाल उठाया गया था कि समूह के प्रवर्तकों ने गिरवी रखे गए शेयरों के बदले लिए कर्ज की किस्तें शायद नहीं चुकाई हैं. इस रिपोर्ट ने अडानी समूह के शेयरों पर बुरा असर किया. करीब एक महीने से अडानी समूह के शेयरों में चली आ रही रैली पर इसने ब्रेक लगा दिया. रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह के सारे 10 शेयर लगातार दो दिन गिरावट में रहे. इस रिपोर्ट के चलते महज दो दिनों में अडानी समूह की कंपनियों का एमकैप 01 बिलियन डॉलर से ज्यादा कम हो गया था.

अडानी समूह ने दी ये सफाई

हालांकि अडानी समूह ने इसे खारिज करते हुए कहा कि केन की रिपोर्ट में गलत दावे किए गए हैं. अडानी समूह का कहना है कि उसने 2.15 बिलियन डॉलर के मार्जिन-लिंक्ड शेयर-बैक्ड लोन को समय से पहले ही पूरी तरह से चुका दिया है. समूह ने इस बारे में बयान जारी किया और कहा कि समूह की कंपनियों अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के गिरवी रखे शेयर कम हुए हैं. आज लौटी तेजी को देखकर लगता है कि निवेशकों को भी अडानी समूह की बात पर भरोसा है और इसी कारण समूह के शेयरों के लिवाल लौट आए हैं.

ये भी पढ़ें: कब कम होंगी अडानी की मुश्किलें? हिंडनबर्ग के बाद अब यहां बोतल से निकला जिन्न