Adani Share Price: अडानी समूह (Adani Group) के शेयर अपने इन्वेस्टर्स को अमीर बनाने के लिए जाने जाते हैं. समूह के शेयरों ने लगातार बाजार की चाल को मात देने वाला रिटर्न दिया है. हालांकि हाल के दिनों में कुछ समय के लिए यह ट्रेंड एक दम से पलट गया था, लेकिन अब फिर से इन शेयरों ने पुरानी रफ्तार पकड़ ली है. होली की छुट्टी के बाद आज बुधवार को बाजार खुलते ही अडानी समूह के चार शेयरों पर अपर सकिट लग गया.

सभी 10 शेयरों में तेजी

आज जैसे ही बाजार खुला, समूह के ज्यादातर शेयरों ने छलांग लगा दी. समूह के चार शेयरों अडानी ग्रीन, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस पर अपर सर्किट लग गया. वहीं समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में भी तेजी का दौर बना हुआ है. शुरुआती कारोबार में इसमें करीब 02 फीसदी की तेजी रही. अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर और एसीसी भी तेजी में, जबकि अंबुजा सीमेंट्स और एनडीटीवी के शेयर गिरावट में खुले. हालांकि चंद मिनटों के कारोबार में अडानी समूह के सभी 10 शेयर ग्रीन जोन में पहुंच गए.

ऐसा है शुरुआती कारोबार

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में) पिछला बंद भाव (रुपये में)
अडानी एंटरप्राइजेज 2011.05 (1.32%) 1982.85
अडानी ग्रीन 619.60 (5.00%) 590.10
अडानी पोर्ट्स 693.35 (0.43%) 690.50
अडानी पावर 186.75 (4.97%) 177.90
अडानी ट्रांसमिशन 819.90 (4.99%) 780.90
अडानी विल्मर 452.75 (3.09%) 439.20
अडानी टोटल गैस 861.90 (4.99%) 820.90
एसीसी 1873.65 (0.43%) 1865.70
अंबुजा सीमेंट 386.45 (0.22%) 385.55
एनडीटीवी 231.50 (0.70%) 231.00

लगातार लग रहा है अपर सर्किट

सबसे पहले आपको बता दें कि अडानी समूह के शेयर (Adani Group Stocks) इस साल की शुरुआत से ही चर्चा में हैं. अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने जनवरी के अंत में एक विवादास्पद रिपोर्ट (Hindenburg Report) जारी की थी. उसके बाद से अडानी समूह के शेयरों में लगातार गिरावट (Adani Stocks Collapse) का दौर शुरू हो गया था. हालांकि पिछले कुछ दिनों से लगातार अडानी के शेयरों में तेजी जारी है और ये अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर की तुलना में 95 फीसदी तक की छलांग लगा चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से हर रोज के कारोबार में अडानी समूह के कई शेयर लगातार अपर सर्किट (Adani Stocks Upper Circuit) लगा रहे हैं.

इस शेयर ने की हैरतअंगेज वापसी

इससे पहले सोमवार के कारोबार में अडानी समूह की छह कंपनियों अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी पावर (Adani Power), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों पर अपर सर्किट लगा था. सोमवार तक के लगातार चार दिनों के कारोबार में समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में सबसे ज्यादा 95 फीसदी की तेजी आई थी. यह स्टॉक एक समय 1017.10 रुपये के निचले स्तर तक लुढ़क गया था.

अब इस पायदान पर गौतम अडानी

24 जनवरी को जारी हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी समूह के ऊपर शेयरों के भाव में हेर-फेर करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अडानी समूह के शेयर ओवरवैल्यूड हैं. इसके बाद अडानी समूह के शेयर लगभग हर कारोबार में औंधे मुंह गिरने लग गए. करीब एक महीने में ही अडानी समूह के शेयरों में 80 फीसदी तक की भारी-भरकम गिरावट देखने को मिली थी और समूह का एमकैप 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गिर गया था. इसका असर समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ के ऊपर भी हुआ था. एक समय दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन जाने वाले गौतम अडानी रिपोर्ट आने के बाद दुनिया के रईसों की लिस्ट में लुढ़ककर टॉप-30 से भी बाहर हो गए थे. हालांकि अब गौतम अडानी 52 बिलियन डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ के साथ ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट में 24वें स्थान पर हैं.

अडानी के शेयरों में काफी संभावनाएं

अडानी समूह को पिछले सप्ताह हुई एक बड़ी डील से फायदा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया बेस्ड एनआरआरई इन्वेस्टर राजीव जैन की कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स ने पिछले सप्ताह अडानी समूह के 04 शेयरों अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone), अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 15,446 करोड़ रुपये लगाए. इसके बाद अडानी समूह के शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली. जैन का कहना है कि लंबी अवधि के हिसाब से अडानी समूह के शेयरों में काफी संभावनाएं हैं.