Adani Share Price: अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में लौटी तेजी अब थमने का नाम ही नहीं ले रही है. समूह के शेयर आज लगातार सातवें दिन रैली (Adani Stocks Rally) का रुख बरकरार रखने की राह पर हैं. बाजार खुलने के चंद मिनटों में ही समूह के सभी दसों स्टॉक बढ़त में आ गए, जबकि 06 शेयरों पर तो आज भी कारोबार की शुरुआत होते ही अपर सर्किट (Adani Share Upper Circuit) लग गया.

ग्रीन जोन में सारे स्टॉक्स

आज जैसे ही बाजार खुला, 3-4 शेयरों की मामूली गिरावट के अलावा बाकी के सभी के ऊपर अपर सर्किट लग गया. हालांकि चंद मिनटों के कारोबार में सारे 10 स्टॉक्स बढ़त में आ गए. समूह के छह शेयरों अडानी ग्रीन, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस और एनडीटीवी पर बाजार के खुलते ही अपर सर्किट लग गया. इन छह शेयरों पर आज लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा है. वहीं समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में आज शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

ऐसा है शुरुआती कारोबार

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज 2040.00 (0.06%)
अडानी ग्रीन 650.55 (5.00%)
अडानी पोर्ट्स 714.65 (0.26%)
अडानी पावर 196.05 (4.98%)
अडानी ट्रांसमिशन 860.85 (4.99%)
अडानी विल्मर 484.20 (5.00%)
अडानी टोटल गैस 904.95 (4.99%)
एसीसी 1890.35 (0.16%)
अंबुजा सीमेंट 393.00 (0.23%)
एनडीटीवी 253.15 (4.39%)

इन शेयरों ने की जबरदस्त वापसी

अडानी समूह की छह कंपनियों अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी पावर (Adani Power), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों पर पिछले तीन दिन से हर रोज अपर सर्किट लग रहा है. पिछले महीने समूह के कई शेयरों ने 52 सप्ताह का निचला स्तर छू लिया था. हालांकि अब ये शेयर करीब 100 फीसदी तक की वापसी कर चुके हैं.

अभी और पैसे लगाएंगे राजीव जैन

ऑस्ट्रेलिया बेस्ड एनआरआरई इन्वेस्टर राजीव जैन की कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स ने पिछले सप्ताह अडानी समूह के 04 शेयरों अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone), अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 15,446 करोड़ रुपये लगाए थे. जैन का कहना है कि लंबी अवधि के हिसाब से अडानी समूह के शेयरों में काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने इस बात का भी इशारा किया है कि उनकी कंपनी अडानी के शेयरों में अभी और पैसे लगा सकती है. वहीं अडानी समूह ने कुछ कर्जों का समय से पहले भुगतान किया है. समूह के शेयरों को इन फैक्टर्स से काफी मदद मिल रही है.