शेयर बाजार में कई पेनी स्टॉक अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर उन्हें मालामाल बनाते हैं. एक ऐसा ही पेनी स्टॉक है गुजरात टूलरूम का, जिसके शेयरों का भाव अभी सिर्फ 15 रुपये से भी कम है, लेकिन उसका रिटर्न जबदस्त रहा है.
नैनो कैप कंपनी का पेनी स्टॉक
मेडिकल डिस्पोजेबल, फार्मास्यूटिकल और फूड एंड बेवरेज पैकेजिंग अदि के लिउ माउल्ड बनाने वाली ये कंपनी न सिर्फ पेनी स्टॉक की कैटेगरी में है, बल्कि मार्केट कैप के लिहाज से नैनो-कैप कंपनी में गिनी जाती है. कंपनी के एक शेयर का भाव अभी सिर्फ 14.86 रुपये है, जो इसे पेनी स्टॉक बनाता है. वहीं कंपनी का मार्केट कैप अभी 200 करोड़ रुपये से नीचे 173.36 करोड़ रुपये के स्तर पर है. इस तरह यह नैनो कैप कैटेगरी की कंपनी हो जाती है.
कल भाव पर लग गया अपर सर्किट
एक दिन पहले यानी बुधवार के कारोबार में इस शेयर के भाव में जबरदस्त तेजी देखी गई. कल इसका शेयर अपर सर्किट लगाते हुए 4.94 फीसदी की तेजी के साथ 14.86 रुपये पर बंद हुआ था. यह बीते 3 महीने में भाव का सबसे ऊंचा स्तर है. हालांकि यह 52-सप्ताह के उच्च स्तर 45.95 रुपये से काफी नीचे है.
हाल-फिलहाल में शेयर को हुआ नुकसान
कंपनी के रिटर्न की बात करें तो हालिया कुछ महीने उसके लिए ठीक नहीं रहे हैं. पिछले एक सप्ताह के हिसाब से शेयर 3.12 फीसदी के फायदे में है, जबकि एक महीने के हिसाब से 1.91 फीसदी और 3 महीने के हिसाब से 34.33 फीसदी के नुकसान में है. इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों के भाव में लगभग 60 फीसदी की गिरावट आई है.
10 साल में 11 हजार पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न
हालांकि लॉन्ग रन में यह शेयर अपने निवेशकों के लिए पैसे छापने की मशीन साबित हुआ है. बीते एक साल के हिसाब से यह शेयर अपने निवेशकों को 50 फीसदी से ज्यादा कमाई कराने में कामयाब हुआ है. वहीं शेयर का 2 साल का रिटर्न 1,240 फीसदी, 3 साल का रिटर्न 2,150 फीसदी, 5 साल का रिटर्न 3,440 फीसदी और 10 साल का रिटर्न 11,330 फीसदी है. अभी कंपनी को 150 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद उसके भाव में तेजी आ रही है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार का खेल, एफएंडओ ही नहीं इंट्राडे में भी पैसे गंवाते हैं इन्वेस्टर, 70 फीसदी को होता है नुकसान