Share Market Loss News: 2022 में शेयर बाजार में गिरावट के चलते दुनियाभर के अमीरों की संपत्ति में जबरदस्त नुकसान हुआ है. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक दुनिया के 500 अमीरों की संपत्ति (Wealth) इस साल 109.27 लाख करोड़ रुपए ($1.4 trillion) घट गई है. इस नुकसान में सोमवार (Monday Trade) में 206 अरब डॉलर डूब चुके हैं.
कमरतोड़ महंगाई और ब्याज दरों में उछाल की वजह से दुनियाभर के शेयर मार्केट में जो भारी गिरावट आई है उसी के चलते इन अरबपतियों के संपत्ति में सेंध लगी है. मंगलवार को जारी कैपजेमिनी वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेंड पिछले साल के उलट है. पिछले साल शेयर बाजार की तेजी ने अमीरों को और अमीर कर दिया था. जिसके चलते अमीरों की आबादी 8 फीसदी तक बढ़ गई. उत्तरी अमेरिका में 13 प्रतिशत अमीरों की संख्या बढ़ी. आंकड़ों के मुताबिक, एशिया-प्रशांत में अमीरी में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
जानिए टॉप-5 अमीरों ने कितने अरब डॉलर गंवाए?
इस गिरावट में दुनिया के 5 शीर्ष अमीरों ने 345 अरब डॉलर से ज्यादा की दौलत गंवाई है. चाइनीज टेक कंपनी बाइनेंस के सीईओ चैंगपेंग ने सबसे ज्यादा नुकसान झेला है. चैंगपेंग झाओ ने 85.6 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाई है. दूसरे नंबर पर एलन मस्क (Elon Musk) का नाम है जिन्होंने 73.2 अरब डॉलर गंवाए हैं. 65.3 अरब डॉलर के नुकसान के साथ जेफबेजोस तीसरे नंबर हैं. फेसबुक (Facebook) के जकरबर्ग 64.4 अरब डॉलर खोने के बाद चौथे स्थान पर हैं. 56.8 अरब डॉलर के नुकसान के साथ बर्नाड अर्नाल्ट पांचवे नंबर पर हैं.
क्रिप्टोकरेंसी से भी हुआ है बड़ा नुकसान
चीन द्वारा टेक कंपनियों पर कार्रवाई और रियल एस्टेट मार्केट का ठंडा पड़ना इस गिरावट के मुख्य कारण रहे. साथ ही अमेरिकी बाजारों में बहुत ज्यादा तेजी और क्रिप्टोकरेंसी का डाउन होना भी बड़ी वजह रही. जहां पहले क्रिप्टोकरेंसी और शेयर बाजार ने संपत्ति बढ़ाई अब वहीं इसके उलटा ट्रेंड चल रहा है. महंगाई में तेजी आई है, जिससे इस बात पर चिंता जताई जा रही है कि फेडरल रिजर्व कितनी तेजी से ब्याज दरें बढ़ाएगा.
ये भी पढ़ें