फंड मैनेज करने वाले निवेशकों के बीच भारतीय शेयर बाजार की इज्जत में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत के अलावा जापान भी ऐसे निवेशकों को खूब पसंद है. वहीं प्रतिस्पर्धी चीन के बाजार में निवेशक पैनिक होने लगे हैं. यह खुलासा बोफा सिक्योरिटीज के एक सर्वे में हुआ है.


जापान के ठीक बाद भारत का नंबर


फंड मैनेजिंग फर्म बोफा सिक्योरिटीज के एक हालिया सर्वे के अनुसार, जापान अभी भी फंड मैनेजर्स के लिए सबसे पसंदीदा शेयर बाजार बना हुआ है. वहीं उसके ठीक बाद दूसरे स्थान पर भारत काबिज है. यानी फंड मैनेजर्स को सबसे ज्यादा जापानी शेयर बाजार पसंद आ रहा है, जबकि भारत उनके लिए दूसरी सबसे बड़ी पसंद है.


अब कंजम्पशन सबसे ज्यादा पसंद


बोफा सिक्योरिटीज के हालिया मंथली फंड मैनेजर सर्वे के अनुसार, फंड मैनजेर्स की पसंद के मामले में ऑस्ट्रेलिया, चीन और थाईलैंड के बाजार अभी पिछड़े हुए हैं. सर्वे में जहां 41 फीसदी फंड मैनेजर जापान के बाजार को लेकर ओवरवेट रहे, वहीं भारतीय बाजार के लिए 39 फीसदी फंड मैनेजर ओवरवेट पाए गए. भारतीय बाजार में फंड मैनेजर सबसे ज्यादा अब कंजम्पशन थीम को पसंद कर रहे हैं. जुलाई में जहां सिर्फ 3 फीसदी निवेशकों को यह थीम पसंद आई थी, अब उसे पसंद करने वाले 32 फीसदी पर पहुंच गए हैं.


कम हो गए इंफ्रास्ट्रक्चर को पसंद करने वाले


अगस्त महीने के दौरान भारतीय बाजार में इंफ्रास्ट्रक्चर थीम को पसंद करने वाले निवेशकों में भारी कमी आई है. एक महीने पहले जुलाई में ऐसे निवेशक 43 फीसदी पर थे, जो अब कम होकर अगस्त में 15 फीसदी पर आ गए. आईटी को पसंद करने वालों में मामूली बदलाव आया. उनका अनुपात एक महीने पहले 14 फीसदी था, जो अगस्त में थोड़ा कम होकर 12 फीसदी पर आ गया.


ये थीम भी पसंद कर रहे फंड मैनेजर


भारतीय बाजार में फंड मैनेजर्स को स्मॉलकैप और मिडकैप भी पसंद आ रहे हैं. इन्हें पसंद करने वाले निवेशकों का अनुपात अब बढ़कर क्रमश: 10 फीसदी और 5 फीसदी पर पहुंच गया. वहीं पीएसयू को पसंद करने वाले फंड मैनेजर 5 फीसदी रहे. उनके अनुपात में जुलाई महीने की तुलना में कोई बदलाव नहीं आया.


ये भी पढ़ें: भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 5.5 ट्रिलियन डॉलर के पार