DAM Capital: डैम कैपिटल का शेयर देगा छप्परफाड़ रिटर्न, जानिए ग्रे मार्केट में कितने पर हो रहा कारोबार
Dam Capital IPO: 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक डैम कैपिटल एडवाइजर के पब्लिक ईश्यू के बाद बाद 27 दिसंबर से इस कंपनी के शेयर बाजार में कारोबार का निवेशकों को उम्मीद भरा इंतजार है.
Dam Capital IPO GMP: डैम कैपिटल एडवाइजर के आईपीओ की बोली प्रक्रिया खत्म होने के बाद 27 दिसंबर से अब शेयर बाजार में कारोबार की तैयारी है. इस कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अपर प्राइस बैंड से काफी ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. इससे निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न की उम्मीद है. लॉन्ग टर्म में भी यह शेयर निवेशकों को मालामाल कर सकता है.
19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक डैम कैपिटल एडवाइजर के पब्लिक ईश्यू के बाद बाद 27 दिसंबर से इस कंपनी के शेयर बाजार में कारोबार का निवेशकों को उम्मीद भरा इंतजार है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 155 रुपये पर चल रहा है. इससे इसके शेयर के 438 रुपये प्रति शेयर की दर से लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसी स्थिति में यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 283 रुपये से 54.77 फीसदी उछाल लिए हो सकता है.
24 दिसंबर को फाइनल हो गया शेयरों का आवंटन
डैम कैपिटल एडवाइजर के आईपीओ के शेयरों का आवंटन 24 दिसंबर को फाइनल हो गया. बीएसई या लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर इसके शेयरों के आवंटन की अपडेट ली जा सकती है. डैम कैपिटल अपने दो करोड़ 97 लाख इक्विटी शेयरों के ऑफऱ फॉर सेल के जरिए 840 करोड़ 25 लाख रुपये जुटाने की तैयारी में है.
81.88 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ आईपीओ
डैम कैपिटल का आईपीओ कुल 81.88 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ 23 दिसंबर को बंद हुआ है. रिटेल इन्वेस्टर्स के मामले में यह 26.8 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों के मामले में यह 166.33 गुना और गैर संस्थागत निवेशकों के मामले में यह 98.47 गुना है. लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसमें रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है. नुवामा वेल्थ मैनेजमेट ने डैम कैपिटल एडवाइजर के आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें: