Delhivery Listing: NSE पर 1.68% के प्रीमियम के साथ 495.20 रुपये पर लिस्ट हुआ डेल्हीवेरी का शेयर
Delhivery Listing Price: कंपनी का इश्यू 11 मई को खुला था और 13 मई को बंद हुआ था. यह 1.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था. ये कंपनी लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के कारोबार से जुड़ी हुई है.
Delhivery Listing Price: लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की कंपनी डेल्हीवेरी के शेयरों की लिस्टिंग आज 24 मई को प्रीमियम पर हुई है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE पर 1.23 पर्सेंट प्रीमियम के साथ 493 रुपए पर हुई है. वहीं NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 1.68% प्रीमियम यानी इश्यू प्राइस से 8.20 रुपए ऊपर 495.20 रुपए पर हुई है.
कंपनी का इश्यू 11 मई को खुला और 13 मई को बंद हुआ था. Delhivery का IPO 1.63 गुना सब्सक्रा इब हुआ था. कंपनी के 6,25,41,023 शेयरों के बदले 10,17,04,080 बोली लगी थी. रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 57% सब्सक्राइब हुआ था. वहीं क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बा यर्स का पोर्शन 2.66 गुना बुक हुआ है. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से में 30% बोली लगी थी.
निवेशकों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि डेल्हीवेरी के वैल्यूएशन को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए थे और इसे महंगा बताया था. शायद यही कारण रहा कि निवेशकों ने इस आईपीओ से दूरी भी बनाकर रखी. इसके अलावा हाल में नए जमाने की कंपनियों के कई आईपीओ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इसके चलते भी निवेशक थोड़े सतर्क दिखे.
ये था प्राइस बैंड
Delhivery ने IPO का प्राइस बैंड 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इश्यू प्राइस के अपर लेवल से कंपनी को 35,283 करोड़ रुपये का वैल्युएशन मिल रहा है. निवेशकों को 19 मई को शेयर अलॉट हुए थे. 23 मई को डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए गए हैं.
5235 करोड़ रुपये का आईपीओ
Delhivery ने एंकर निवेशकों से 2346 करोड़ रुपये जुटाये हैं. बीते साल कंपनी ने आईपीओ लाने के लिये सेबी (Securities and Exchange Board of India) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DHRP) दाखिल किया था. इस पब्लिक इश्यू में पांच हजार करोड़ रुपये (4,000 करोड़ रुपये) का फ्रेश इश्यू शामिल है. इसके अलावा आईपीओ के जरिये Delhivery में इसके मौजूदा निवेशक कंपनी में 1235 करोड़ रुपये में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
ये भी पढ़ें
SIP vs PPF: करोड़पति बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये दमदार तरीका, जानिए पूरा कैल्कुलेशन