Share Market News: शेयर बाजार में डिविडेंड शेयरों से कमाई करने के मौके देखने वाले निवेशकों की इन-दिनों चांदी है. हर सप्ताह दर्जनों शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं और ऐसे निवेशकों को कमाई करने के मौके दे रहे हैं. कल से शुरू हो रहा सप्ताह भी अलग नहीं होने जा रहा है.


इतने शेयरों की आ गई है बारी


4 सितंबर, सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान कुल 86 शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. हर रोज कम से कम 5-10 शेयरों की बारी आने वाली है. इस सप्ताह एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में कई बड़े नाम भी शामिल हैं, जिनमें जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, न्यू इंडिया एंश्योरेंस, इरकॉन इंटरनेशनल, मैक्स हॉस्पिटल आदि प्रमुख हैं...


आइए देखते हैं इस सप्ताह एक्स-डिविडेंड होने वाले सभी शेयरों की लिस्ट...


04 सितंबर (सोमवार): अबिरामी फाइनेंशियल सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, एशियन होटल्स (ईस्ट) लिमिटेड, बिड़ला केबल, इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड, ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड, जय कॉर्प लिमिटेड, लुडलो जूट एंड स्पेशलिटीज लिमिटेड, मॉलकॉम (इंडिया) लिमिटेड, निरलॉन लिमिटेड, रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज, टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड, यूनिवर्सल केबल्स लिमिटेड और विंध्य टेलीलिंक्स लिमिटेड.


05 सितंबर (मंगलवार): बंगाल एंड असम कंपनी लिमिटेड, केमक्रक्स एंटरप्राइजेज, डी नोरा इंडिया लिमिटेड, ध्रुव कंसल्टेंसी सर्विसेज, इमामी पेपर मिल्स लिमिटेड, इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, कजारिया सेरामिक्स लिमिटेड, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, साल ऑटोमोटिव लिमिटेड, स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड, विवांता इंडस्ट्रीज, विंडलास बायोटेक लिमिटेड और वेलकास्ट स्टील्स लिमिटेड.


06 सितंबर (बुधवार): भारत बिजली लिमिटेड, भारत रसायन लिमिटेड, हैल्डिन ग्लास लिमिटेड, मोडिस नवनिर्माण लिमिटेड, नेशनल प्लास्टिक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, रूट मोबाइल लिमिटेड, त्रिभोवनदास भीमजी जवेरी लिमिटेड और युकेन इंडिया लिमिटेड.


07 सितंबर (गुरुवार): बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड, बी एंड ए लिमिटेड, एक्सेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, केम्प एंड कंपनी लिमिटेड, कोप्रान लिमिटेड, माज्दा लिमिटेड, मित्सु केम प्लास्ट लिमिटेड, मल्टीबेस इंडिया लिमिटेड, रेप्को होम फाइनेंस लिमिटेड, श्रेयस शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड और तिरूपति फोम लिमिटेड.


08 सितंबर (शुक्रवार): एएए टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड, ऑलकार्गो टर्मिनल्स, बजाज स्टील इंडस्ट्रीज, ब्राइट ब्रदर्स, सेन्सिस टेक, कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड, फाइनोटेक्स केमिकल लिमिटेड, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड, गुजरात क्राफ्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हरियाणा लेदर केमिकल्स लिमिटेड, जय भारत मारुति लिमिटेड, जयसिंथ डाइस्टफ (इंडिया) लिमिटेड, जेबीएम ऑटो, कानपुर प्लास्टिपैक लिमिटेड, केपीटी इंडस्ट्रीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, एमओआईएल लिमिटेड, एनएसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नाहर कैपिटल एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, नाहर पॉलीफिल्म्स लिमिटेड, नाहर स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड, पीपीएपी ऑटोमोटिव लिमिटेड, रेमसंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज, राइट्स लिमिटेड, आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड, शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड, स्विस मिलिट्री कंज्यूमर गुड्स लिमिटेड, ताज जीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड, तत्व चिंतन फार्मा केम लिमिटेड, वेंकीज (इंडिया) लिमिटेड, जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और जेड.एफ. स्टीयरिंग गियर (इंडिया) लिमिटेड.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: 10 हजार लगाने वालों को कराई 300 करोड़ की कमाई, 4 दशक बाद अब ले लिया संन्यास