Gautam Adani Current Networth: कभी दुनिया के तीन सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ भले ही अभी पहले से काफी कम हो गई हो, लेकिन अभी भी वह चोटी के रईसों में शामिल हैं. पिछले तीन सप्ताह से अडानी समूह के शेयरों में वापस लौटी रैली से उनकी नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) फिर से सुधरने लगी है. शेयरों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर इस दौरान गौतम अडानी की नेटवर्थ 50 फीसदी से ज्यादा ऊपर गई है और वह फिर से चोटी के 20 अमीरों (World's Top 20 Richest Persons) में शामिल होने से बस एक कदम की दूरी पर हैं.
साढ़े चार महीने पहले इतनी थी नेटवर्थ
सबसे पहले आपको यह बता दें कि गौतम अडानी की गिनती एक समय दुनिया के तीन सबसे अमीर व्यक्तियों में होने लगी थी और तब उनसे ज्यादा अमीर सिर्फ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk Networth) और अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos Networth) ही बचे थे. उन्होंने यह मुकाम पिछले साल सितंबर महीने में हासिल किया था. उसके बाद उनकी दौलत लगातार बढ़ते गई थी. ब्लूमबर्ग बिलियनयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के आंकड़ों के अनुसार, अडानी की कुल संपत्ति (Gautam Adani Total Net Worth) 31 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद 143 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई थी.
इस रिपोर्ट से हुआ भारी नुकसान
हालांकि जनवरी में विवादास्पद हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने से अडानी समूह के शेयरों में करीब एक महीने तक भारी गिरावट आई थी. हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को जारी एक रिपोर्ट में अडानी समूह के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. रिपोर्ट में कहा गया था कि अडानी समूह के शेयरों की वैल्यू काफी ज्यादा है. इसके अलावा शेयरों के भाव में हेर-फेर करने समेत अन्य कई आरोप भी लगाए गए थे. इस रिपोर्ट के कारण अडानी की कंपनियों के शेयरों के भाव में 80 फीसदी तक की गिरावट आ गई थी. समूह की 10 लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मिलाकर 12.06 लाख रुपये कम हुआ था. इसके चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ महज 40 बिलियन डॉलर से भी कम हो गई थी और महज एक महीने में उन्हें 80 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा था.
अब इस पायदान पर गौतम अडानी
ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की सूची (Bloomberg Billionaire list) के हिसाब से गौतम अडानी की नेटवर्थ 27 फरवरी को महज 37.7 बिलियन डॉलर रह गई थी. इस सूची के हिसाब से अभी गौतम अडानी की नेटवर्थ 57.5 बिलियन डॉलर हो गई है. यानी बीते तीन सप्ताह के दौरान उनकी दौलत में करीब 20 अरब डॉलर अर्थात 52.52 फीसदी की तेजी आई है. इसके साथ ही अडानी अब सबसे अमीर लोगों की सूची में 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 20वें स्थान पर 61.5 बिलियन डॉलर के साथ एलिस वाल्टन हैं.
समूह के शेयरों में आई ऐसी रिकवरी
गौतम अडानी की नेटवर्थ उनकी कंपनियों के शेयरों के प्रदर्शन पर निर्भर करती है. मार्च महीने की शुरुआत से उनके शेयरों में लगातार तेजी आ रही है. एकाध दिनों को छोड़ दें तो लगभग सारे सेशन में समूह के शेयरों के भाव चढ़े हैं. समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 03 फरवरी के लोअर लेवल की तुलना में करीब 125 फीसदी रिकवर कर चुका है. इसी तरह अडानी ग्रीन ने करीब 85 फीसदी, अडानी पोर्ट्स ने करीब 70 फीसदी और अडानी ट्रांसमिशन ने करीब 60 फीसदी की रिकवरी दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: थमी अडानी समूह की उड़ान, अडानी ग्रीन को छोड़ सारे शेयर डाउन, दो पर लगा लोअर सर्किट