हैवी फॉर्जिंग मैन्युफैक्चरर हैप्पी फॉर्जिंग्स लिमिटेड ने हालिया आईपीओ के बाद बुधवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की. सभी कैटेगरी में कई गुना सब्सक्राइब होने के बाद आज इसका शेयर 00 फीसदी के बंपर प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ, जिससे आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशक पहले दिन ही मालामाल हो गए.


ग्रे मार्केट में मजबूत डिमांड से जबरदस्त लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे. आज बुधवार को सेशन शुरू होने से पहले ग्रे मार्केट में हैप्पी फॉर्जिंग्स का शेयर 235 रुपये के शानदार प्रीमियम यानी जीएमपी पर ट्रेड कर रहा था. इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि इसके शेयरों की लिस्टिंग 1,050 रुपये से 1,100 रुपये के बीच हो सकती है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 00 रुपये यानी 00 फीसदी प्रीमियम के साथ 00 रुपये पर लिस्ट हुआ.


इतना बड़ा था आईपीओ का साइज


हैप्पी फॉर्जिंग्स लिमिटेड का आईपीओ 19 दिसंबर को ओपन हुआ था और बोली लगाने के लिए 21 दिसंबर तक खुला रहा था. इस आईपीओ का टोटल साइज 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा था. आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 608.59 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फोर सेल शामिल था. इस तरह से हैप्पी फॉर्जिंग्स के आईपीओ का टोटल साइज 1,008.59 करोड़ रुपये का था.


पहले दिन ही भर गया था आईपीओ


इस आईपीओ को सभी कैटेगरी के निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. यह आईपीओ पहले दिन ही पूरी तरह से भर गया था. आईपीओ को सबसे ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी में 215 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं एनआईआई कैटेगरी में आईपीओ को 63.45 गुना और रिटेल कैटेगरी में 15.40 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इस तरह आईपीओ को ओवरऑल 82.63 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था.


एक लॉट के लिए पड़ी इतने की जरूरत


कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 808 से 850 रुपये का तय किया था. एक लॉट में 17 शेयर शामिल थे. इसका मतलब हुआ कि हैप्पी फॉर्जिंग्स के आईपीओ में बोली लगाने के लिए किसी भी निवेशक को कम से कम 14,450 रुपये की जरूरत थी.


हर लॉट पर निवेशकों को इतना लाभ


लिस्टिंग के बाद कंपनी के एक लॉट के शेयरों की वैल्यू 00 रुपये हो गई है. इस तरह देखें तो हैप्पी फॉर्जिंग्स लिमिटेड के आईपीओ में जिन निवेशकों की बोलियां सफल हुईं, उन्हें हर एक लॉट पर आज देखते-देखते 00 रुपये की कमाई हो गई.


इन दो शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग


वहीं क्रेडो ब्रांड्स और आरबीजेड ज्वेलर्स के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग हुई. मुफ्ती जींस मेकर क्रेडो ब्रांड्स के शेयरों की लिस्टिंग 280 रुपये के अपर प्राइस बैंड के मुकाबले 282 रुपये पर हुई. आरबीजेड ज्वेलर्स के शेयरों की लिस्टिंग 100 रुपये के भाव पर हुई. इसके आईपीओ का अपर प्राइस बैंड भी 100 रुपये ही था.


ये भी पढ़ें: शानदार तेजी के साथ शुरुआत, खुलते ही 300 अंक चढ़ा सेंसेक्स, लगभग सारे बड़े शेयर ग्रीन