Hindenburg Research: हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट के बाद पहला कारोबारी दिन, शेयर बाजार में आ ना जाए गिरावट- सबकी नजर
Hindenburg Research: हिंडनबर्ग रिसर्च की वीकेंड पर आई नई रिपोर्ट के बाद आज पहली बार बाजार में कारोबार होने जा रहा है. रिपोर्ट पर बाजार कैसे रिएक्ट करता है, यह जानने के लिए सभी की निगाहें पर लगी हुई हैं...
अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च दो दिनों से फिर से चर्चा में है. अडानी समूह के खिलाफ डेढ़ साल पहले शुरू किए गए अभियान में हिंडनबर्ग ने इस बार सीधे बाजार नियामक सेबी को ही घसीट लिया है. रिपोर्ट पर राजनीति गर्म हो चुकी है और तमाम विशेषज्ञों के विश्लेषण भी सामने आ चुके हैं. अब इस पूरे प्रकरण पर सबसे महत्वपूर्ण रिएक्शन यानी बाजार का रिएक्शन जल्द ही आने वाला है.
रिपोर्ट के बाद आज खुलेगा बाजार
हिंडनबर्ग रिसर्च ने इस रिपोर्ट के बारे में सबसे पहले शनिवार की सुबह को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ऐलान किया था. उसमें शॉर्ट सेजर फर्म ने लिखा था कि भारत में जल्दी ही कुछ बड़ा होने वाला है. उसके बाद शनिवार देर रात हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आई. रिपोर्ट आने से पहले शुक्रवार 9 अगस्त को ही बाजार में पिछले सप्ताह का कारोबार सिमट गया था. यानी रिपोर्ट आने के बाद आज सोमवार 12 अगस्त को पहली बार शेयर बाजार खुलने जा रहा है.
डेढ़ साल पहले बिखर गया था बाजार
एनालिस्ट मानकर चल रहे हैं कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का इस बार कोई खास नहीं देखने को मिलेगा. डेढ़ साल पहले 24 जनवरी 2023 को जब हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी समूह के खिलाफ अपनी पहली रिपोर्ट जारी की थी, उसने बाजार में हड़कंप मचा दिया था. रिपोर्ट आने के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली होने लगी थी. अडानी समूह के शेयरों पर कई दिनों तक लोअर सर्किट लगता रहा था और उनमें 83 फीसदी तक की गिरावट आई थी. अडानी समूह को एमकैप में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के चलते 80 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ गया था.
निवेशकों को समझ में आ गई ये बात
बाजार के जानकार मान रहे हैं कि हिंडनबर्ग रिसर्च की इस रिपोर्ट का आज बाजार पर सीमित असर दिख सकता है. रविवार का पूरे एक दिन का समय मिल जाने से लोगों को रिपोर्ट अच्छे से समझने का मौका मिल गया है. हर कोई समझ पा रहा है कि हिंडनबर्ग की यह रिपोर्ट सिर्फ सनसनी है. ऐसे में शायद ही बाजार के निवेशक आज उसे गंभीरता से लें. बाजार आज पिछले सप्ताह की तरह मुख्य रूप से ग्लोबल फैक्टर्स से ड्राइव होने वाला है.
पिछले सप्ताह बाजार का हाल
पिछले सप्ताह बाजार में गिरावट आई थी. वैश्विक बाजारों में बिकवाली के प्रेशर में घरेलू बाजार में भी बिकवाली हुई थी. उसके चलते बीते सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 1,276.04 अंक (1.56 फीसदी) की और निफ्टी में 350.20 अंक (1.41 फीसदी) की गिरावट आई थी. हालांकि सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार 9 अगस्त को बाजार ने अच्छी वापसी की थी. उस दिन बीएसई सेंसेक्स 819.69 अंक (1.04 फीसदी) मजबूत होकर 79,705.91 अंक पर और एनएसई निफ्टी 250.50 अंक (1.04 फीसदी) की बढ़त लेकर 24,367.50 अंक पर बंद हुआ था.
निफ्टी का फ्यूचर दे रहा है ऐसे संकेत
दूसरी ओर कुछ एनालिस्ट का मानना है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आज बाजार को प्रभावित कर सकती है. बड़े इन्वेस्टर सतर्कता बरत सकते हैं. ऐसे में शुरुआती सेशन में बाजार करेक्ट हो सकता है. सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा भी ऐसी ही शुरुआत के संकेत दे रहा है. निफ्टी का वायदा मामूली 0.06 फीसदी नीचे 24,365 अंक के पास कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: एफपीआई की बिकवाली के बीच हिंडनबर्ग ने फोड़ा नया बम, क्या फिर निकल जाएगा भारतीय बाजार का दम?