Market Rebound: बैंक ऑफ जापान के भरोसे से निवेशकों को मिली राहत, रैली की राह पर लौटे वैश्विक बाजार
Share Market Recovery: दुनिया भर के शेयर बाजारों में पिछले कुछ दिनों से भारी गिरावट देखी जा रही थी. हालांकि अब बैंक ऑफ जापान के द्वारा भरोसा दिए जाने से रिकवरी दिख रही है...
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज सप्ताह का तीसरा दिन अच्छा साबित हो सकता है. बैंक ऑफ जापान के द्वारा ब्याज दरों पर भरोसा दिए जाने के बाद वैश्विक निवेशकों ने राहत की सांसें ली हैं और इसका दुनिया भर के शेयर बाजारों पर अच्छा असर दिख रहा है. एशियाई बाजार बुधवार के कारोबार में रिकवरी दिखा रहे हैं.
एशियाई बाजारों में शानदार रिकवरी
जापान का प्रमुख शेयर सूचकांक निक्की 225 आज के कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त में है. सुबह यह इंडेक्स 2.33 फीसदी की शानदार तेजी के साथ 35,500 अंक के पास कारोबार कर रहा था. टॉपिक्स इंडेक्स भी 0.3 फीसदी के फायदे में कारोबार कर रहा था. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1 फीसदी की बढ़त में था, जबकि कोस्डैक 1.3 फीसदी उछला हुआ था. इसी तरह हांगकांग का हैंगसेंग 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त में कारोबार शुरू करने के संकेत दे रहा था.
इतना चढ़ गया निफ्टी का वायदा
एशियाई बाजारों से मिल रहे सपोर्ट का फायदा आज के कारोबार में घरेलू बाजार को मिल सकता है. सुबह बाजार खुलने से पहले गिफ्टी सिटी में निफ्टी50 का वायदा 283 अंक (1.18 फीसदी) के फायदे में था और 24,328 अंक पर कारोबार कर रहा था.
मंगलवार को हुआ था इतना नुकसान
इससे पहले मंगलवार को घरेलू बाजार में गिरावट का दौर बरकरार रहा था. सप्ताह के दूसरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स 166.33 अंक (0.21 फीसदी) के नुकसान में 78,593.07 अंक पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी50 इंडेक्स 63.05 अंक (0.26 फीसदी) के नुकसान के साथ 23,992.55 अंक पर रहा था. उससे पहले सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई थी और बाजार भारी नुकसान में बंद हुआ था.
बैंक ऑफ जापान ने दिया ये भरोसा
आज बाजार में दिख रही रिकवरी का कारण बैंक ऑफ जापान के द्वारा ब्याज दरों पर दिया गया भरोसा है. बैंक ऑफ जापान के डिप्टी डायरेक्टर ने कहा है कि बाजार के अस्थिर रहने की स्थिति में ब्याज दरों को नहीं बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए इनमें नरमी लाने की जरूरत है. इससे पहले जापानी सेंट्रल बैंक ने लंबे समय बाद ब्याज दरों को बढ़ाने का ऐलान किया थ, जिसने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया था. वहीं अमेरिका में मंदी की आशंका से भी बाजार को परेशानी हो रही थी.
अमेरिकी बाजार में लौटी तेजी
अमेरिकी बाजार में तेजी लौटने से भी घरेलू बाजार को मदद मिल सकती है. मंगलवार को वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज लगभग 300 अंक (0.76 फीसदी) के फायदे में रहा था. इसी तरह एसएंडपी500 इंडेक्स में 1.04 फीसदी की और नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 1.03 फीसदी की तेजी आई थी.
ये भी पढ़ें: शानदार तेजी के बाद भारतीय बाजार ने गंवाई पूरी बढ़त, दिन के हाई से सेंसेक्स 1100 और निफ्टी 300 अंक गिरकर हुआ बंद