Share Market Next Week: शेयर बाजार (Share Market) के लिए पिछला सप्ताह कुछ खास नहीं रहा था. सप्ताह के दौरान बैंकिंग व फाइनेंस शेयरों (Banking & Finance Stocks) में काफी उथल-पुथल देखने को मिली और अंतिम दिन यानी शुक्रवार को तो बाजार में भारी गिरावट आई. अब दो दिनों के साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को बाजार में कारोबार की शुरुआत होगी और इस सप्ताह कई फैक्टर्स बाजार की चाल पर असर डालेंगे.


इस सप्ताह के दौरान कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं. बड़ी कंपनियों के नतीजों के अलावा वैश्विक रुझान भी इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की कारोबारी गतिविधियों पर भी सभी की निगाह रहेगी. वहीं ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी, आईटी और बैंक जैसे प्रमुख सेगमेंट्स का प्रदर्शन भी बाजार पर असर दिखाएगा.


ये कंपनियां बताएंगी रिजल्ट


इस सप्ताह के दौरान एशियन पेंट्स, सिप्ला, आयशर मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और यूपीएल जैसी कंपनियां पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के वित्तीय परिणामों का ऐलान करेंगी. इनके अलावा सप्ताह के दौरान अपोलो टायर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक और टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजे भी घोषित होंगे.


ऐसा रहा था बीता सप्ताह


पिछले सप्ताह की बात करें तो बाजार में सिर्फ 4 ही दिन कारोबार हुआ. अवकाश प्रभावित बीते सप्ताह के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने आखिरी दिन अच्छा-खासा नुकसान उठाया. आखिरी दिन सेंसेक्स में करीब 700 अंकों की और निफ्टी में करीब 1.15 फीसदी की गिरावट आई. इस तरह सप्ताह के दौरान दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों की बढ़त सीमित हो गई.


इन बाहरी फैक्टर्स का असर


इस सप्ताह डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार की धारणा को प्रभावित कर सकती हैं. वैश्विक बाजार में नरमी का दौर चल रहा है. अमेरिका में बैंकिंग संकट थम नहीं रहा है और इसकी चपेट में कई अमेरिकी क्षेत्रीय बैंक हैं. घरेलू बाजार पर इन बाहरी फैक्टर्स का भी असर होगा.


जारी होंगे ये अहम आंकड़े


घरेलू मोर्चे पर देखें तो इस सप्ताह कई अहम वृहद आर्थिक आंकड़े जारी होने वाले हैं. सप्ताह के दौरान औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति यानी खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी होंगे. इसके अलावा 10 अप्रैल को अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े भी आने वाले हैं. ये सभी आंकड़े बाजार पर प्रभाव दिखा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: अमेरिकी अर्थव्यवस्था का हुआ ऐसा बुरा हाल, वारेन बफेट बोले- सपने में भी नहीं सोचा था