IPO Market: सबसे खराब रहा एलआईसी का आईपीओ, इन दोनों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
Latest IPO Update: हमेशा की तरह इस वित्त वर्ष में भी कई कंपनियों ने शेयर बाजार में कदम रखा. इनमें से कुछ ने इन्वेस्टर्स को कमाई कराई, तो कुछ शेयरों में लोगों के पैसे डूब गए...
IPO Market Update: शेयर बाजार में गिरावट (Share Market Fall) का असर आईपीओ (IPO Market) के ऊपर भी दिखा है. पिछले कुछ महीने से तो गिने-चुने आईपीओ ही बाजार में आए हैं. अब जबकि चालू वित्त वर्ष (FY23) एक सप्ताह से भी कम बचा है और बचे चंद दिनों में कोई आईपीओ नहीं आने वाला है, तो हम पूरे वित्त वर्ष के आंकड़ों पर नजर डाल सकते हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि चालू वित्त वर्ष आईपीओ के लिहाज से ठीक नहीं रहा है और ज्यादातर को तो डिस्काउंट पर लिस्ट होना पड़ा था.
आईपीओ से जुटा गए इतने करोड़
आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 38 कंपनियों ने शेयर बाजार में पैर रखे. इन कंपनियों ने आईपीओ के मार्फत कुल 52,600 करोड़ रुपये जुटाए. इनमें कुछ वैसे भी आईपीओ के आंकड़े शामिल हैं, जो ओपन तो मार्च 2022 में हो गए थे, लेकिन उनके शेयरों की लिस्टिंग अप्रैल 2022 यानी चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में हुई थी.
इन्हें मिला था बंपर प्रीमियम
इन 38 कंपनियों में से महज दो के शेयरों की लिस्टिंग 50-50 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम के साथ हुई थी. ड्रीमफॉल्क्स सर्विसेज (Dreamfolks Services) का शेयर 55 फीसदी और इलेक्ट्रॉनिक्स मार्क इंडिया (Electronics Mark India) का शेयर 52 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था. वहीं हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज (Hariom Pipe Industries), डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems), हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल (Harsha Engineers International), केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया (Kaynes Technology India) और साह पॉलीमर्स (Sah Polymers) के शेयर 30-40 फीसदी प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुए.
डिस्काउंट पर इनकी लिस्टिंग
इस वित्त वर्ष के आईपीओ में सबसे अहम रहा सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) का, जो करीब 9 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ. इसी तरह रेनबो चिल्ड्रन्स मेडिकेयर (Rainbow Children's Medicare), लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars) और आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services) के शेयर 7-7 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए.
मल्टीबैगर रहे ये दो शेयर
हालांकि इस वित्त वर्ष में लिस्ट हुए कुछ शेयरों ने तो शानदार प्रदर्शन भी किया. इस दौरान बाजार में उतरे दो शेयर हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज (Hariom Pipe Industries) और वीनस ट्यूब्स एंड पाइप्स (Venus Tubes and Pipes) के शेयर मल्टीबैगर साबित हुए. पिछले सप्ताह तक के आंकड़ों के अनुसार, ये दोनों अब तक क्रमश: 225 फीसदी और 125 फीसदी के आस-पास रिटर्न दे चुके हैं. वहीं Kaynes Technology ने करीब 64 फीसदी और Archean Chemical Industries ने करीब 54 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इन्होंने कराया ज्यादा नुकसान
दूसरी ओर एलआईसी, उमा एक्सपोर्ट्स (Uma Exports) और एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics) सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में शामिल रहे. ये अब तक करीब 40-40 फीसदी के नुकसान में हैं. वहीं डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems), डेल्हीवरी (Delhivery), आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज और धर्मज क्रॉप गार्ड के शेयरों में 25-25 फीसदी का घाटा हुआ है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: छंटनी के बीच में भर्ती की बहार, इस सेक्टर में नौकरियों की भरमार