ITC Market Cap: आईटीसी के शेयरों ने लगाई ऐसी छलांग, एचडीएफसी के बाद इंफोसिस भी हो गई पीछे
ITC Share Price: आईटीसी को शेयर बाजार में कभी मीम स्टॉक कहा जाता था, लेकिन अभी यह मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है. शेयरों में उछाल के कारण कंपनी की वैल्यू भी तेजी से बढ़ी है...
ITC Stock All Time High: एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC) को शेयर बाजार में हरफनमौला प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है. इसके शेयरों के भाव में बहुत ज्यादा उथल-पुथल कम ही मौकों पर देखने को मिलते हैं. शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स इसे लगातार रिटर्न (ITC Stock Return) देने के लिए पसंद करते हैं. अब इसने शेयर बाजार में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. मंगलवार के कारोबार में आईटीसी का शेयर (ITC Share Price) छलांग लगाकर नए शिखर पर पहुंच गया और इसके साथ ही आईटीसी की वैल्यू (ITC Mcap) इंफोसिस (Infosys MCap) से ज्यादा हो गई.
दो दिन में 2 कंपनियां पीछे
आईटीसी का शेयर मंगलवार को 0.5 फीसदी मजबूत होकर 410.55 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह स्टॉक 413.45 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था. यह आईटीसी के शेयर का नया ऑल-टाइम हाई लेवल है. इसके साथ ही आईटीसी मार्केट कैप के लिहाज से भारत की छठी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है. आईटीसी ने इस मामले में अब दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस को पीछे छोड़ा है. इससे पहले शुक्रवार को आईटीसी ने एचडीएफसी (HDFC MCap) को पीछे छोड़ा था.
3 साल में मल्टीबैगर रिटर्न
आईटीसी के शेयरों ने हाल-फिलहाल में भी बढ़िया परफॉर्म किया है. इसने पिछले एक साल के दौरान 61 फीसदी का बेहतरीन रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में यह शेयर 129 फीसदी रिटर्न दे चुका है. इस तरह आईटीसी का शेयर पिछले तीन साल में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला साबित हुआ है और इसने इस अवधि में अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को डबल से भी ज्यादा बनाया है.
इतना हो गया मार्केट कैप
आईटीसी का एमकैप पिछले दो सेशन में ही इस कदर बढ़ा है कि उसने सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनियों की सूची में दो पायदान की छलांग लगा दी है. अभी आईटीसी का एमकैप 5.12 लाख करोड़ रुपये है, जबकि इंफोसिस की मार्केट वैल्यू 5.11 लाख करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 5.09 लाख करोड़ रुपये हैं. ये आंकड़े मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद के हैं.
आईटीसी से आगे ये 5 कंपनियां
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लंबे फासले के साथ नंबर वन बनी हुई है. इसका एमकैप अभी 15.93 लाख करोड़ रुपये है. वहीं टाटा समूह की प्रमुख कंपनी व देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस 11.66 लाख करोड़ रुपये के एमकैप के साथ दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है. 9.36 लाख करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर है, जबकि चौथे स्थान पर आईसीआईसीआई बैंक है, जिसकी वैल्यू 6.38 लाख करोड़ रुपये है. एफएमसीजी सेक्टर की ही हिंदुस्तान यूनिलीवर भी अभी आईटीसी से ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी है, जिसका मौजूदा मार्केट कैप 5.86 लाख करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: अडानी समूह ने भरी उड़ान, अडानी ग्रीन और अडानी ट्रांसमिशन समेत इन शेयरों पर अपर सर्किट