शिप, पावर डिस्ट्रीब्यूशन और पैनलिंग का काम करने वाली कंपनी मरीन इलेक्ट्रिकल्स (इंडिया) के शेयरों के भाव में आज बुधवार को जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. एनएसई पर इसके शेयरों पर आज अपर सर्किट लगा हुआ है. कंपनी को ब्रिटेन की नौसेना से ऑर्डर मिलने के बाद शेयरों की तेज डिमांड निकली है.


ब्रिटेन की नौसेना ने दिया ये ऑर्डर


कंपनी ने एनएसई को बताया कि उसे हाल ही में ब्रिटेन की नौसेना से तीन शिप के लिए पावर डिस्ट्रीब्यूशन और पैनल व रडार का ऑर्डर मिला है. ब्रिटेन की नौसेना से मिले इस ऑर्डर को कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे उसे ज्यादा विदेशी ऑर्डर पाने में मदद मिल सकती है. विदेशी ऑर्डर में तेजी लाने के लिए कंपनी सितंबर में दुनिया के सबसे बड़े मैरीटाइम प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए जर्मनी जा रही है. यह प्रदर्शनी 3 से 6 सितंबर के बीच होगी.


विदेश से ऑर्डर पर कंपनी का फोकस


कंपनी को उम्मीद है कि इस प्रदर्शनी से उसे शिप सेक्टर के अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं. प्रदर्शनी में पूरी दुनिया से मैरीटाइम इंडस्ट्री के मैन्युफैक्चरर्स, सप्लायर्स और सर्विस प्रोवाइडर हिस्सा लेते हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वह प्रदर्शनी में भागीदारी कर कमर्शियल शिपिंग इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी. इवेंट में वह यूरोपियन शिप मालिकों और शिपयार्ड से भी संपर्क साधेगी.


भारतीय नौसेना के लिए करती है कई काम


मरीन इलेक्ट्रिकल्स पहले से भारतीय नौसेना के कई ऑर्डर को पूरा कर रही है. आईएनएस विक्रांत का काम इसी कंपनी ने किया है. हाल में कंपनी ने विदेशी बाजारों में स्थिति मजबूत करने के लिए यूरोप और यूएई में दफ्तर की शुरुआत की है. कंपनी अपने प्रोडक्ट भारत में ही बनाकर उसे बाहर निर्यात करती है. कंपनी का कहना है कि भारत और चीन में यूरोप की तुलना में 20 फीसदी कम मैन्युफैक्चरिंग लागत आती है. यूरोप के वेंडर इन दिनों चीन के अलावा दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं. ऐसे में इस कंपनी को बड़े आर्डर मिलने की उम्मीद है.


52 सप्ताह में दे चुका है इतना रिटर्न


बुधवार को एनएसई पर कंपनी का शेयर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 268 रुपये पर कारोबार कर रहा था. हालांकि अभी भी यह 52 सप्ताह के उच्च स्तर 287 रुपये की तुलना में नीचे है, लेकिन 52 सप्ताह के निचले स्तर 55.1 रुपये की तुलना में 386 फीसदी ऊपर है. यानी यह शेयर पहले ही निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
 
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: बचत खातों के मिनिमम बैलेंस पेनल्टी से जमकर कमा रहे बैंक? वित्त मंत्री का जवाब- गरीबों को नहीं होगा कोई नुकसान