Milkfood Stock Split: शेयर बाजार के निवेशकों को कमाई करने के कई मौके मिलते हैं. शेयरों में किए जाने वाले स्प्लिट और निवेशकों को मिलने वाले बोनस उन्हीं मौकों में गिने जाते हैं. माइक्रोकैप कैटेगरी का शेयर मिल्कफूड लिमिटेड अभी शेयर बाजार के निवेशकों को वैसा ही मौका दे रहा है, जिसका फायदा उठाकर अच्छी कमाई की जा सकती है.


मिल्कफूड लिमिटेड के बोर्ड ने जून में शेयरों को स्प्लिट करने और बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. प्रस्ताव के तहत मिल्कफूड लिमिटेड के 10 रुपये फैस वैल्यू वाले शेयरों को 5 रुपये प्रति शेयर में स्प्लिट किया जाना है. उसके साथ ही कंपनी के शेयरधारकों को हर एक पुराने शेयर के बदले एक नए शेयर बोनस में मिलने वाले हैं.


स्टॉक स्प्लिट और बोनस की रिकॉर्ड डेट


मिल्कफूड लिमिटेड के शेयरों में स्प्लिट और बोनस इश्यू दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट 13 अगस्त की तय की गई है. यानी जिन इन्वेस्टर्स का नाम 13 अगस्त से पहले कंपनी के शेयरधारकों में शामिल होगा, उन्हें ही स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू का फायदा मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी इस मौके का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास मिल्कफूड के शेयरों को खरीदने का आज आखिरी मौका है.


पहली बार दे रही है बोनस


यह पहला मौका है जब मिल्कफूड लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने वाली है. मिल्कफूड लिमिटेड के लिए यह स्टॉक स्प्लिट का भी पहला मौका है.


अभी इतने में मिल रहा एक शेयर


इस माइक्रोकैप शेयरों के भाव में हालिया समय में अच्छी तेजी देखी गई है. आज सोमवार को यह शेयर मामूली 0.084 फीसदी के नुकसान के साथ 777 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, लेकिन उससे पहले बीते 5 दिनों में शेयर 5 फीसदी चढ़ा है. एक महीने के हिसाब से शेयर 15 फीसदी चढ़ा हुआ है, जबकि 6 महीने में उसका रिटर्न लगभग 40 फीसदी का हो जाता है. कंपनी का मार्केट कैप अभी लगभग 475 करोड़ रुपये है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें


Adani Stocks Today: बिखर गए अडानी समूह के शेयर, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद खुलते ही 17 फीसदी तक नुकसान