Stock Market: एमएससीआई इंडिया इंडेक्स में कोफोर्ज, फोर्टिस हेल्थकेयर और पेटीएम समेत आठ कंपनियों के स्टॉक शामिल हो सकते हैं. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रोकरेज हाऊस जेएम फाइनेंशियल ने यह जानकारी दी है. इसके तहत कोफोर्ज की बाजार पूंजी 293 मिलियन डॉलर की और फोर्टिस हेल्थकेयर की 176 मिलियन डॉलर की है. एमएससीआई इस इंडेक्स के नए हिस्सेदारों की सार्वजनिक घोषणा 11 फरवरी को करेगी. तीन मार्च से यह लागू होगा. सभी आठ इंडेक्स के करेंट प्राइस के आधार पर इंडेक्स में शामिल कंपनियों की कुल बाजार पूंजी 1.3 अरब डॉलर की हो जाएगी. ब्रोकरेज के मुताबिक, कोफोर्ज, फोर्टिंस हेल्थकेयर, वन97 क्म्यूनिकेशन और कोरोमंडल इंटरनेशनल के इसमें शामिल होने के चांस बहुत हाई हैं. दूसरी ओर, फेडरल बैंक, ब्लू स्टैट, जीई वरनोवा टीडी इंडिया और यूनो इंडिया के इंडेक्स में ज्वाइन करने की संभावना काफी कम है.


169 मिलियन डॉलर की है पेटीएम की बाजार पूंजी 


एमएससीआई इंडिया इंडेक्स में शामिल होने जा रही पेटीएम की बाजार पूंजी 169 मिलियन डॉलर की है. कोरोमंडल 156 मिलियन डॉलर की कंपनी है और फेडरल बैंक 137 मिलियन डॉलर की कंपनी है. जीई वरनोवा टीडी इंडिया और यूनो मिंडा इन आठों की सूची में सबसे  कम पूंजी वाली कंपनी हैं. इनकी बाजार पूंजी लगभग 104 मिलिय़न डॉलर के बराबर है. इंडसइंड बैंक 13.2 मिलियन शेयरों के साथ 143 मिलियन डॉलर की कंपनी है.


विदेशी निवेश अभी भी 25 फीसदी के बराबर


विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी बिकवाली के बावजूद एमएससीआई इंडिया इंडेक्स में शामिल कंपनियों में अभी भी 25 फीसदी शेयर विदेशी संस्थागत निवेशकों के हैं. नई कंपनियों के शामिल होने के बाद एमएससीआई इंडिया इंडेक्स में विदेशी शेयरों की हिस्सेदारी का इनफ्लो 250 मिलियन डॉलर से 300 मिलियन डॉलर का हो जाएगा. यह अगले तीन से पांच दिन तक शेयर बाजार के कारोबार को प्रभावित करेगा. नुवामा अल्टरनेटिव रिसर्च का मानना है कि अगर ऐसा होता है तो यह 28 फऱवरी से शेयर बाजार के कारोबार में रुझान दिखाने लगेगा.


ये भी पढ़ें: 


Budget Expectation 2025: तिजोरी में रखा सोना पूंजी बन करती रहे कमाई, वित्त मंत्री बजट में कर सकती हैं ऐसे उपाय!