Diwali Muhurat Trading Highlights: दीवाली पर शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 524 अंक चढ़कर 59831 पर बंद, निफ्टी 17730 पर क्लोज
Diwali Muhurat Trading Highlights: दीवाली 2022 की मुहूर्त ट्रेडिंग में आज जबरदस्त उछाल देखा गया. निफ्टी के लिहाज से देखें तो साल 2008 के बाद ये मुहूर्त ट्रेडिंग की सबसे अच्छी क्लोजिंग है.
LIVE
![Diwali Muhurat Trading Highlights: दीवाली पर शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 524 अंक चढ़कर 59831 पर बंद, निफ्टी 17730 पर क्लोज Diwali Muhurat Trading Highlights: दीवाली पर शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 524 अंक चढ़कर 59831 पर बंद, निफ्टी 17730 पर क्लोज](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
Diwali Muhurat Trading Highlights: आज शुभ दीपावली पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दीवाली पर शेयर बाजार की मुहूर्त ट्रेडिंग भी आज शाम को है और निवेशकों को इंतजार है कि इस शुभ मुहूर्त में वो कुछ ऐसी खरीदारी कर लें कि जिससे उनको साल भर शुभ आर्थिक फल मिलता रहे.
दीवाली के दिन हर साल कुछ घंटे के लिए शेयर बाजार में शुभ मुहूर्त में ट्रेडिंग होती है जिसके लिए कहा जाता है कि इस समय की गई खरीदारी आपके लिए अच्छे रिटर्न देने वाली साबित होती है. आज बाजार की शुरुआत शाम 6.15 बजे से होगी और इसका समापन 7.15 बजे होगा. इस एक घंटे के लिए आपको दीवाली पर अच्छी खरीदारी करने का मौका मिलेगा.
मुहूर्त ट्रेडिंग का समय-
- ब्लॉक डील सेशन – शाम 5.45 से 6.00 बजे के बीच.
- प्री ओपनिंग सेशन – शाम 6.00 से 6.08 बजे तक.
- नॉर्मल मार्केट – शाम 6.15 से 7.15 बजे तक.
- कॉल ऑक्शन सेशन – शाम 6.20 से 7.05 बजे तक.
- क्लोजिंग सेशन – शाम 7.15 से 7.25 बजे तक.
बीता ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार 21 अक्टूबर को दिन का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 104 अंकों की तेजी के साथ 59,307 अंकों पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12 अंक की तेजी के साथ 17,576 अंकों पर क्लोज हुआ था. इसी दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे भी आए थे और आज इनका असर मुहूर्त ट्रेडिंग में आरआईएल पर देखा जा सकता है.
शेयर बाजार की आज की मुहूर्त ट्रेडिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर भी नजरें बनी रहेंगी क्योंकि बीते शुक्रवार को इसके दूसरी तिमाही नतीजे आए थे. इसके अलावा कुछ और कंपनियों ने इस वीकेंड पर नतीजे दिखाए हैं जिनके शेयरों में तेजी दिख सकती है.
Muhurat Trading Live: मुहूर्त ट्रेडिंग में तेजी पर ही क्लोजिंग
मुहूर्त ट्रेडिंग में आज निफ्टी 154.45 अंक यानी 0.88 फीसदी की उछाल के साथ 17730 के लेवल पर क्लोजिंग मिली है. इसके अलावा बीएसई का सेंसेक्स 524.51 अंक यानी 0.88 फीसदी की उछाल के साथ 59,831 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
Muhurat Trading Live Updates: शेयर बाजार में तेजी में मामूली कमी
शेयर बाजार में अब मुहूर्त ट्रेडिंग खत्म होने का समय करीब है और बाजार की तेजी मामूली कम हुई है. निफ्टी 147 अंक चढ़कर इस समय 17723 पर है और सेंसेक्स 532 अंक चढ़कर 59839 के लेवल पर है.
Muhurat Trading Live Updates: सोने में है आज गिरावट
एमसीएक्स पर सोने में आज गिरावट देखी जा रही है. सोना 25 रुपये की गिरावट के साथ 0.05 फीसदी गिरावट पर बना हुआ है और 50601 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Muhurat Trading Live: इन सेक्टर्स में है तेजी
दीवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग में आज जो सेक्टर सबसे ज्यादा उछाल दिखा रहे हैं वो हैं- बैंक सेक्टर, पीएसयू बैंक हो या निजी बैंक सेक्टर, सभी में एक से सवा फीसदी की उछाल देखी जा रही है. फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर भी 1.26 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. आज केवल एक एफएमसीजी सेक्टर है जो लाल निशान में देखा जा रहा है.
Muhurat Trading Live: मुहूर्त ट्रेडिंग का आधा घंटा पूरा
दीवाली 2022 की मुहूर्त ट्रेडिंग का आधा घंटा पूरा है गया है और इस समय भी बाजार शानदार बढ़त दिखा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 0.9 फीसदी की उछाल पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई का सेंसेक्स 541.57 अंक यानी 0.91 फीसदी की उछाल के साथ 59,848 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 159.05 अंक यानी 0.9 फीसदी की उछाल के साथ 17,735 पर आ गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)