Diwali Muhurat Trading Highlights: दीवाली पर शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 524 अंक चढ़कर 59831 पर बंद, निफ्टी 17730 पर क्लोज
Diwali Muhurat Trading Highlights: दीवाली 2022 की मुहूर्त ट्रेडिंग में आज जबरदस्त उछाल देखा गया. निफ्टी के लिहाज से देखें तो साल 2008 के बाद ये मुहूर्त ट्रेडिंग की सबसे अच्छी क्लोजिंग है.
मुहूर्त ट्रेडिंग में आज निफ्टी 154.45 अंक यानी 0.88 फीसदी की उछाल के साथ 17730 के लेवल पर क्लोजिंग मिली है. इसके अलावा बीएसई का सेंसेक्स 524.51 अंक यानी 0.88 फीसदी की उछाल के साथ 59,831 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
शेयर बाजार में अब मुहूर्त ट्रेडिंग खत्म होने का समय करीब है और बाजार की तेजी मामूली कम हुई है. निफ्टी 147 अंक चढ़कर इस समय 17723 पर है और सेंसेक्स 532 अंक चढ़कर 59839 के लेवल पर है.
एमसीएक्स पर सोने में आज गिरावट देखी जा रही है. सोना 25 रुपये की गिरावट के साथ 0.05 फीसदी गिरावट पर बना हुआ है और 50601 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
दीवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग में आज जो सेक्टर सबसे ज्यादा उछाल दिखा रहे हैं वो हैं- बैंक सेक्टर, पीएसयू बैंक हो या निजी बैंक सेक्टर, सभी में एक से सवा फीसदी की उछाल देखी जा रही है. फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर भी 1.26 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. आज केवल एक एफएमसीजी सेक्टर है जो लाल निशान में देखा जा रहा है.
दीवाली 2022 की मुहूर्त ट्रेडिंग का आधा घंटा पूरा है गया है और इस समय भी बाजार शानदार बढ़त दिखा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 0.9 फीसदी की उछाल पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई का सेंसेक्स 541.57 अंक यानी 0.91 फीसदी की उछाल के साथ 59,848 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 159.05 अंक यानी 0.9 फीसदी की उछाल के साथ 17,735 पर आ गया है.
एनएसई के निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में आज एलएंडटी, एचडीएफसी, टाटा कंज्यूमर्स, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है.
सेंसेक्स में नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, इंफोसिस, पावरग्रिड, एमएंडएम, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, आईटीसी, टाइटन इंडस्ट्रीज, टीसीएस, सन फार्मा, एचसीएल टेक, विप्रो, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक में अच्छा उछाल देखा जा रहा है.
बैंक निफ्टी के शेयरों में आज जोरदार तेजी की बदौलत ये 41,000 के लेवल के ऊपर निकल गया है और इसमें 508 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है.
निफ्टी की भी चाल जबरदस्त तेजी पर है और इसके 50 में से 49 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है. इसमें भी एचयूएल का शेयर ही है जो गिरावट के लाल निशान में दिखाई दे रहा है.
शेयर बाजार में इस समय चौतरफा हरियाली देखी जा रही है और सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. केवल एक हिंदुस्तान यूनीलीवर का शेयर ही है जो गिरावट के लाल निशान में दिखाई दे रहा है.
दीपावली की मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 200.20 अंक यानी 1.14 फीसदी की उछाल के साथ 17776.50 पर खुला है. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 659.40 अंक यानी 1.11 फीसदी की उछाल के साथ 59,966 पर खुलने में कामयाब रहा है.
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी 179 अंक यानी 1.02 फीसदी की उछाल के साथ 17755 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
दीवाली की मुहूर्त ट्रेंडिग का समय शाम 6 बजे से 6 बजकर 8 मिनट तक का है और इस दौरान ही शेयर बाजार में उछाल देखा जा रहा है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 418 अंक यानी 0.71 फीसदी की उछाल के साथ 59725 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
इस साल 2 साल बाद अच्छी दीवाली का मौका आया है जब निवेशकों और खरीदारों के मन में भारी उत्साह है. इस साल धनरेतस पर जमकर खरीदारी हुई है, सामानों से लेकर गैजेट, इलेक्ट्रोनिक्स, कारों, कपड़ों, ज्वैलरी तक सभी पर लोगों ने जमकर अपना पैसा खर्च किया है. एक अनुमान के मुताबिक इस साल पिछले 2 सालों की कमी दुकानदारों द्वारा पूरी कर ली जाएगी और त्योहार का रंग और भी उज्जवल होगा.
बीता ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार 21 अक्टूबर को दिन का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 104 अंकों की तेजी के साथ 59,307 अंकों पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12 अंक की तेजी के साथ 17,576 अंकों पर क्लोज हुआ था. इसी दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे भी आए थे और आज इनका असर मुहूर्त ट्रेडिंग में आरआईएल पर देखा जा सकता है.
आज भारतीय शेयर बाजार में उछाल से पहले अमेरिकी फ्यूचर्स में भी शानदार उछाल देखा जा रहा है. डाओ फ्यूचर्स 261 अंक या 0.85 फीसदी की उछाल के साथ 31389 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. नैस्डेक कंपोजिट फ्यूचर्स 57 अंक या 0.51 फीसदी की उछाल के साथ 11420 के लेवल पर है. वहीं एसएंडपी फ्यूचर्स में 29 अंक या 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 3972.75 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है.
धन, धान्य, संपत्ति, समृद्धि के लिए दीपावली की खरीदारी का विशेष महत्व है और इस साल तो कोविडकाल से उबरने के बाद शानदार दीपावली मनाई जा रही है. भारतीय बाजारों के लिए बीता हफ्ता अच्छा साबित हुआ था और इसमें हर ट्रेडिंग सेशन में अच्छी तेजी देखी गई थी. आज की मुहूर्त ट्रेडिंग को देखें तो इसमें भी शानदार तेजी के साथ कारोबार होने की उम्मीद है.
मुहूर्त ट्रे़डिंग से पहले SGX Nifty को देखें तो ये 1.22 फीसदी या 214 अंकों की तेजी के साथ 17785 के लेवल पर बना हुआ है और इसी से साफ है कि आज की मुहूर्त ट्रेडिंग में भी अच्छी तेजी के साथ कारोबार देखा जाएगा.
बैकग्राउंड
Diwali Muhurat Trading Highlights: आज शुभ दीपावली पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दीवाली पर शेयर बाजार की मुहूर्त ट्रेडिंग भी आज शाम को है और निवेशकों को इंतजार है कि इस शुभ मुहूर्त में वो कुछ ऐसी खरीदारी कर लें कि जिससे उनको साल भर शुभ आर्थिक फल मिलता रहे.
दीवाली के दिन हर साल कुछ घंटे के लिए शेयर बाजार में शुभ मुहूर्त में ट्रेडिंग होती है जिसके लिए कहा जाता है कि इस समय की गई खरीदारी आपके लिए अच्छे रिटर्न देने वाली साबित होती है. आज बाजार की शुरुआत शाम 6.15 बजे से होगी और इसका समापन 7.15 बजे होगा. इस एक घंटे के लिए आपको दीवाली पर अच्छी खरीदारी करने का मौका मिलेगा.
मुहूर्त ट्रेडिंग का समय-
- ब्लॉक डील सेशन – शाम 5.45 से 6.00 बजे के बीच.
- प्री ओपनिंग सेशन – शाम 6.00 से 6.08 बजे तक.
- नॉर्मल मार्केट – शाम 6.15 से 7.15 बजे तक.
- कॉल ऑक्शन सेशन – शाम 6.20 से 7.05 बजे तक.
- क्लोजिंग सेशन – शाम 7.15 से 7.25 बजे तक.
बीता ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार 21 अक्टूबर को दिन का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 104 अंकों की तेजी के साथ 59,307 अंकों पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12 अंक की तेजी के साथ 17,576 अंकों पर क्लोज हुआ था. इसी दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे भी आए थे और आज इनका असर मुहूर्त ट्रेडिंग में आरआईएल पर देखा जा सकता है.
शेयर बाजार की आज की मुहूर्त ट्रेडिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर भी नजरें बनी रहेंगी क्योंकि बीते शुक्रवार को इसके दूसरी तिमाही नतीजे आए थे. इसके अलावा कुछ और कंपनियों ने इस वीकेंड पर नतीजे दिखाए हैं जिनके शेयरों में तेजी दिख सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -