Multibagger Stock: इस शेयर ने दिया इंतजार का बहुत मीठा फल, 1 लाख के बना दिए 2.21 करोड़ रुपये
Multibagger Adani Stock: अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में जिस निवेशक ने 20 साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया था, वह आज करोड़पति हो गया है. इस अवधि में इस शेयर में 22 हजार फीसदी का उछाल आया है.
Multibagger Adani Stock News: लंबी अवधि में निवेश पर हमेशा निवेशकों को शानदार रिटर्न मिलता रहा है. ऐसा ही कुछ अडानी ग्रुप (Adani Group) के स्टॉक अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में निवेश करने वाले निवेशकों के साथ हुआ है. अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर ने 20 साल में निवेशकों को 22 हजार पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
20 साल की अवधि में यह शेयर 9.41 रुपये से बढ़कर अब 2082.10 रुपये पर पहुंच गया है. इस तरह इस शेयर में 221 गुना बढ़ोतरी हुई है. अडानी इंटरप्राइजेज की मार्केट कैपिटेलाइजेशन सोमवार को 2.45 लाख करोड़ रुपये थी . अडानी इंटरप्राइजेज के प्रति शेयर की वर्तमान बुक वैल्यू 228 के स्तर से कुछ ऊपर है. इस शेयर का 52-वीक हाई 2,420.95 रुपये है.
लंबे समय में तगड़ा मुनाफा
अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर वर्ष 2022 में अब तक 21 प्रतिशत उछल चुका है. साल की शुरूआत में इसका भाव 1717 रुपये था जो बढ़कर 2082 रुपये हो चुका है. पिछले एक साल में इस शेयर में 45 फीसदी का उछाल आ चुका है. इसी तरह पिछले छह महीनों में इस शेयर में 25 प्रतिशत की तेजी आई है. 5 साल पहले अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत महज 130 रुपये थी. तब से अब तक इसमें 1500 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है.
10 साल पहले अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 850 रुपये की छलांग लगा चुका है. अगर हम 20 साल पहले की बात करें तो अडानी इंटरप्राइजिज का शेयर 9.41 रुपये से बढ़कर 2082.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. यानी 22000 पर्सेंट की उछाल इस अवधि में इस शेयर में देखने को मिली है.
निवेश पर असर
अगर किसी निवेशक ने वर्ष 2022 की शुरुआत में भी अडानी इंटरप्राइजेज में एक लाख रुपये लगाए हैं तो उसे अब 1.21 लाख रुपये मिल रहे हैं. एक साल पहले इस स्टॉक में किया गया एक लाख रुपये का निवेश अब 1.40 लाख रुपये बन चुका है. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया था तो अब वो एक लाख रुपये अब 16 लाख रुपये बढ़कर हो चुका है. ठीक इसी तरह 20 साल पहले जिसने अडानी इंटरप्राइजेज में एक लाख रुपये का निवेश किया था आज वह करोड़पति हो चुका है और उसका निवेश अब 2.21 करोड़ रुपये हो चुका है.
ये भी पढ़ें
LIC Dhan Rekha Plan: LIC की Dhan Rekha Plan में करें निवेश, कम रिस्क में मिलेगा मनी बैक का लाभ भी
DGCA New Rule: टिकट होने के बावजूद हवाई यात्री को बोर्डिंग से रोकने पर अब एयरलाइंस को लगेगा जुर्माना