मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के निवेशकों के लिए एक जरूरी खबर है. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस डिफेंस स्टॉक के निवेशकों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बीते दिनों जबरदस्त कमाई कराने वाला यह मल्टीबैगर शेयर अब भारी गिरावट का शिकार बन सकता है.


उच्च स्तर से 15 फीसदी गिर चुका है भाव


मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर पहले ही गिरावट की राह पकड़ चुका है. शुक्रवार को उसके भाव में 0.67 फीसदी की गिरावट आई थी और शेयर 4,965 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. यह मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के 52 सप्ताह के उच्च स्तर की तुलना में 15 फीसदी से ज्यादा नीचे का स्तर है. मझगांव डॉक के शेयर ने बीते दिनों में 5,860 रुपये का 52 सप्ताह का उच्च स्तर बनाया था.


बजट के बाद लुढ़कने लगा भाव


बीते 5 दिनों में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों के भाव में लगभग ढाई फीसदी की गिरावट आई है, जबकि एक महीने के हिसाब से शेयर लगभग साढ़े चार फीसदी के नुकसान में ट्रेड कर रहा है. यह मल्टीबैगर डिफेंस शेयर बजट से पहले तक उड़ान भर रहा था, लेकिन उसके बाद लगातार नुकसान में जा रहा है.


इस तरह से भाव में आ रही थी रैली


गिरावट का शिकार होने से पहले मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को बाजार के सबसे शानदार मल्टीबैगर शेयरों में गिना जा रहा था. इस शेयर ने साल 2024 की शुरुआत महज 2,289 रुपये के स्तर से की थी और जुलाई में एक समय 5,860 रुपये तक जा पहुंचा था. यानी गिरावट की राह पकड़ने से पहले इस शेयर ने अपने निवेशकों को 2024 में 156 फीसदी की कमाई कराई थी. शेयर अभी भी 3 महीने के हिसाब से 105 फीसदी के फायदे में है, यानी मल्टीबैगर है.


1,165 रुपये तक गिरने की आशंका


अब इस शेयर के बुरे दिन आ सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की मानें तो यह मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक आने वाले दिनों में लगभग 77 फीसदी गिर सकता है. शेयर का मौजूदा भाव 4,965 रुपये है, जबकि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने उसे सिर्फ 1,165 रुपये का टारगेट दिया है. यानी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को लगता है कि यह शेयर 1,165 रुपये तक गिर सकता है, जो मौजूदा स्तर की तुलना में 76.53 फीसदी नीचे है. ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को यह शेयर बेचने की भी सलाह दी है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: एक हफ्ते की सुस्ती के बाद फिर डिफेंस स्टॉक्स में लौटी तेजी, 10 फीसदी तक उछले PSU स्टॉक्स