शेयर बाजार में एक से बढ़कर एक मल्टीबैगर शेयर निकलते रहते हैं. बाजार की हालिया रैली में भी लगातार मल्टीबैगर शेयर सामने आ रहे हैं. बाजार में कई तो ऐसे भी शेयर हैं, जिनके भाव चंद साल पहले कौड़ियों में थे और अभी उन्हें बाजार के शानदार शेयरों में गिना जाने लगा है. एक ऐसा ही शेयर है राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड का, जिसकी ग्रोथ हैरान करने वाली है.
टेक्सटाइल कंपनी राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों को कुछ समय पहले तक पेनी शेयरों में गिना जाता था. पेनी स्टॉक वैसे शेयरों को कहा जाता है, जिनके भाव बेहद कम होते हैं. उदाहरण के लिए 1 रुपये से कम का शेयर, 2 रुपये से या 5 रुपये से सस्ता शेयर. इस शेयर (राज रेयॉन) का भाव तो लंबे समय तक पैसों में था.
52-वीक के उच्च स्तर से 70 फीसदी नीचे
अभी यह शेयर 25 रुपये के आस-पास है. शुक्रवार का कारोबार समाप्त होने के बाद राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का शेयर 25.68 रुपये पर बंद हुआ. सप्ताह के अंतिम दिन के कारोबार में भाव में 2 फीसदी की तेजी आई. अभी यह शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर से काफी नीचे कारोबार कर रहा है. शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 43.60 रुपये का है. यानी साल भर के उच्च स्तर की तुलना में यह शेयर लगभग 70 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है.
हालिया समय में ऐसी रही है चाल
बीते 5 दिनों में इस टेक्सटाइल शेयर के भाव में करीब 4 फीसदी की तेजी आई है. पिछले एक महीने के हिसाब से यह शेयर करीब 16 फीसदी की बढ़त में है, जबकि 6 महीने के हिसाब से यह लगभग 6 फीसदी के नुकसान में है. बीते एक साल में शेयर का भाव 41 फीसदी गिरा हुआ है. यह अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर की तुलना में काफी ऊपर है. इस शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 15 रुपये का है. उसकी तुलना में शेयर अभी 71 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
सिर्फ 5 पैसे में मिल रहा था एक शेयर
लॉन्ग टर्म में यह शेयर पैसा छापने की मशीन साबित हुआ है. इस साल जनवरी से अब तक का हिसाब देखें तो यह करीब 36 फीसदी के फायदे में है. शेयर का भाव बीते 3 साल में 8,460 फीसदी चढ़ा है. 5 साल के हिसाब से तो इस शेयर ने 51,260 फीसदी की भारी-भरकम छलांग लगाई है. आज से 5 साल पहले 30 अगस्त 2019 को राज रेयॉन का एक शेयर सिर्फ 5 पैसे में मिल रहा था.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: पेटीएम बन गया मल्टीबैगर स्टॉक, 100 फीसदी से ज्यादा दे दिया रिटर्न, 3 महीने में मारी दोगुनी उछाल