Multibagger Return: एक साल में रॉकेट की तरह उड़े ये स्टॉक, जानिए कैसे दिया 6 हजार फीसदी तक का मुनाफा
Multibagger Return Penny Stocks: शेयर बाजार में जो जितना ज्यादा जोशिम लेता है कई बार उसे मुनाफा भी उतना ही ज्यादा मिल जाता है. हालांकि ये हर बार के लिए सही नहीं कहा जा सकता है.
Penny Stocks Return: पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) में निवेश (Investment) अत्यधिक जोखिमपूर्ण माना जाता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि पेनी स्टॉक्स में बहुत तेज गिरावट आती है. कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि पेनी स्टॉक शॉर्ट टर्म (Short Term) में ही 90 फीसदी तक गिर गए. लेकिन, ऐसा भी नहीं है कि हर पेनी स्टॉक ने निवेशकों को बस नुकसान ही दिया है. अब भी बहुत से पेनी स्टॉक्स मल्टीबैगर रिटर्न दे रहे हैं.
आज हम आपको ऐसे ही तीन पेनी स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने एक साल में ही निवेशकों के वारे-न्यारे कर दिए हैं. इन मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स सालभर में ही अपने निवेशकों को 6,000 प्रतिशत तक का मुनाफा दिया है.
क्रिसेंडा सॉल्यूशन्स (Cressanda Solutions)
यह भी शेयर बाजार का एक पेनी स्टॉक है जिसका मूल्य सालभर पहले एक रुपये से कम था. जून 2021 में 60 पैसे प्रति शेयर ट्रेड करने वाला यह शेयर अब 34 रुपये तक जा पहुंचा है. इस तरह इस शेयर ने 5,400 फीसदी की लंबी छलांग सिर्फ एक साल में लगाई है. कंपनी का मार्केट कैपिटेलाइजेशन 34 बिलियन रुपये है. क्रिसेंडा सॉल्यूशन्स आईटी, डिजिटल मीडिया और आईटी इनेब्ल्ड सेवाएं मुहैया कराती हैं.
तीन महीने में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्होंने कंपनी के स्टॉक पर बहुत सकारात्मक असर डाला है. इस साल कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट और ओरेकेल फाइनेंशियल सर्विसेज में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुकीं प्रीति दास को डायरेक्टर नियुक्त किया है. मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए कंपनी ने बैंगलुरू की लुसिडा टेक्नोलॉजीज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है.
राज रेयॉन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries)
खबरों के अनुसार एक साल पहले इस राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर का भाव 50 पैसे से भी कम था. सालभर में यह 15 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह इस शेयर ने एक साल में ही 6,165 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. राज रेयॉन के दिसंबर तिमाही के नतीजे काफी अप्रत्याशित रहे. इस तिमाही में कंपनी के मुनाफे में भारी बढ़ोतरी हुई. इससे पहले की सात तिमाहियों में कपंनी को घाटा हो रहा था. मार्च 2022 तिमाही में राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स ने अपने सारे शेयर बेच दिए. अब इसमें प्रमोटर स्टेक जीरो है. हालात यह है कि इस मल्टीबैगर स्टॉक को कोई बेचने को तैयार नहीं है. कंपनी पॉलीस्टर चिप्स, पॉलीस्टर यार्न और प्रॉसेस्ड यार्न बनाती है.
ये भी पढ़ें
Term Insurance: खत्म हो रही है टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी, अब नई खरीदें या पुरानी को ही रीन्यू करें?
डिस्क्लेमर- यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी इन जगहों पर पैसा लगाने की कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.