Multibagger Stock: यह तो हम सभी जानते हैं कि शेयर मार्केट (Share Market)  में निवेश करना बहुत रिस्की माना जाता है, लेकिन कई ऐसे शेयर्स हैं जो निवेशकों को कुछ ही अवधि में बहुत तगड़ा रिटर्न देते हैं. इस तरह के शेयरों को मल्टीबैगर शेयर्स कहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर शेयर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें निवेश करके इन्वेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न मिला है. यह शेयर है बीसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों (BCL Industries Share). यह कंपनी देश में खाने का तेल (Edible Oil) बनाने वाली और डिस्टलरी कंपनी है. आज की बात करें बीसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर में करीब 9 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह फिलहाल 404.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है.


कल शेयर्स में दर्ज की गई 20 फीसदी की तेजी


आपको बता दें कि कल कारोबारी सत्र बंद होने से पहले बीएसएफ इंडस्ट्रीज के में 20 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी और यह 371.25 रुपये तक पहुंच गया है. मार्च 2021 में यह शेयर 103.80 रुपये पर था जो कल 371.25 रुपये पर बंद हुआ है. ऐसे में इस शेयर ने केवल 22 महीने की अवधि की अवधि में ही निवेशकों को 257 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. आगे भी एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है.


शेयर्स में क्यों दर्ज की जा रही तेजी-


आज की बात करें तो बीसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों में 9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं कल इस शेयर्स में 20 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. इस कंपनी के शेयर्स लगाता बढ़त के पीछे यह कारण है कि मार्केट रेगुलेटर SEBI को कंप्लायंस सर्टिफिकेट रेगुलेशन के लिए मार्केट नियामक को जानकारी दी है. इसके बाद कंपनी ने यह बताया है कि मार्केट सिक्योरिटी को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया जाएगा. इस फैसले के बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.


1 महीने में गिरे स्टॉक के प्राइस


इस शेयर ने निवेशकों को 22 महीने की लंबी अवधि में 257 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.  इस कंपनी का मार्केट कैप 897 करोड़ रुपये का है. पिछले 1 महीने की बात करें तो शेयर में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 6 महीने में 2 फीसदी इस शेयर प्राइस में दर्ज की गई है. अगर एक साल की बात करें तो बीसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों ने निवेशकों को 8 फीसदी का रिटर्न दिया है.


1 लाख बन गए 3.6 लाख


अगर आपने मार्च 2021 में इस शेयर में 103.80 रुपये निवेश किए हैं तो आपको कल तक इस शेयर नें कुल 3.5 लाख रुपये का रिटर्न दिया होगा. मार्च 2021 में यह शेयर 103.80 रुपये पर था जो कल बढ़कर 371.25 रुपये पर बंद हुआ है. ऐसे में इस शेयर ने निवेशकों को 1 लाख रुपये का अब 3.60 लाख रुपये मिला होगा.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें-


ICICI Loan Fraud: बॉम्बे हाईकोर्ट ने वेणुगोपाल धूत की जमानत याचिका पर CBI को किया जवाब तलब, इस तारीख होगी सुनवाई