Share Market Next Week: फेड रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने से भारतीय बाजार बेअसर, निफ्टी बनाएगा नया रिकॉर्ड!
Stock Market Update: अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद भी निफ्टी में तेजी है और आने वाले दिनों में ये रिकॉर्ड हाई बना सकता है.
Indian Stock Market Next Week: अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने इस हफ्ते 75 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया. ये फिलहाल 4 फीसदी है और माना जा रहा है कि दिसंबर में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बाद 4.75 फीसदी किया जा सकता है. यूके ने भी ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. लेकिन हकीकत ये है कि खर्च में कमी नहीं आ रही, जिससे महंगाई ज्यादा है. अगर 4 फीसदी ब्याज दरें करने के बावजूद अर्थव्यवस्था में नरमी नहीं आ रही तो फिर मंदी कैसे आ सकती है. फेड रिजर्व के पहले से चौथाई रेट में बढ़ोतरी के बावजूद निफ्टी में तेजी देखने को मिली है. और अगली बढ़ोतरी के बाद तो निफ्टी ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा होगा.
अमेरिका और डाओ जोंस को छोड़ दें और भारत की बात करें तो अगर वहां मंदी आती भी है तो भारत निवेश का बेहतरीन विकल्प बन सकता है. घरेलू खपत के कारण भारत पर मंदी का असर नहीं पड़ेगा. चीन में रियल एस्टेट सेक्टर का बुलबुला फट गया है. अमेरिका ने अपनी कंपनियों को चीन से बाहर निकलने के लिए कह दिया है, जो भारत के लिए अवसर लेकर आया है. अब आईफोन पर मेड इन चीन की जगह मेड इन इंडिया लिखा हुआ है. ये केवल शुरुआत है. जल्द ही ये व्हाइट गुड्स, कार, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्सटाइल्स पर भी नजर आएगा. हमने 13000 करोड़ रुपये के रक्षा निर्यात के साथ इसकी शुरुआत की है.
भारत के इक्विटी का साइज 3.5 ट्रिलियन डॉलर है लेकिन रजिस्टर्ड निवेशक 11.74 करोड़ हैं जो जनसंख्या का 8.38 फीसदी है. विदेशी पोर्टफोलियो का निवेश भारत में केवल 560 अरब डॉलर का है जो कि भारत के मार्केट कैप का 16 फीसदी है. अगर भारत में 500 बिलियन डॉलर का नया निवेश आता है तो सोचिए बाजार कहां जाएगा. ये निवेश लार्ज कैप में आएगा. साथ ही नया निवेश मेटल्स, ऑटो, कंज्यूमेबल्स में आएगा. अगर ऐसा हुआ तो माइक्रो कैप में निवेश सबसे बेहतर है.
ए ग्रेड कंपनियों में मेरी टॉप पिक्स टाटा पावर, टाटा मोटर्स, महिंद्रा फाइनैंशियल और टाटा कम्यूनिकेशन है. बी ग्रेड में Akar Auto का नाम मैं लेना चाहूंगा जिसके औरंगाबाद वालुज में 4 प्लांट हैं. ये स्टॉक 70 करोड़ रुपये के मार्केट कैप पर है. भारती एयरटेल का शेयर 400 रुपये था तब मैंने खरीदने की सलाह दी थी अब सभी 830 रुपये पर खरीद रहे हैं. मुझे Cera, Oriental Aromatics या VIP में अवसर नजर आता है जिसे सीएनआई ने स्पॉट किया है.
मुझे कुछ पेनी स्टॉक्स में भी अवसर नजर आ रहा है, जो मल्टीबैगर साबित हो सकते हैं. सुजलॉन और यस बैंक को नजरअंदाज करना चाहिए. आंचल इस्पात और त्रिवेणी ग्लास पर नजर रखनी चाहिए. ये स्टॉक मल्टीबैगर साबित हो सकते हैं. Global Offshore में प्रोमोटर खरीदारी कर रहे हैं जिसमें एफपीआई निवेश बढ़ा है. टाटा पावर 64 रुपये और टाटा मोटर्स 62 रुपये पर था तब से हमने इन स्टॉक्स पर पोजीशन लिया है और आज भी इस पर बुलिश हैं.
( ये लेखक के निजी विचार हैं)
किशोर पी ओस्टवाल
सीएमडी
सीएनआई रिसर्च लिमिटेड