(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raymond Lifestyle Listing: बाजार में उतरा रेमण्ड ग्रुप का नया स्टॉक, 3000 रुपये पर हुई लिस्टिंग, निवेशकों का मिले इतने शेयर
Raymond Lifestyle Share: इस साल कई बड़ी कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. उनमें से कइयों के आईपीओ आ चुके हैं और बाकी कई कतार में लगी हुई हैं...
रेमण्ड समूह के नए शेयर रेमण्ड लाइफस्टाइल की आज गुरुवार को बाजार में लिस्टिंग हो गई. रेमण्ड लाइफस्टाइल का शेयर आज सुबह बीएसई पर 3,000 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि एनएसई पर उसकी शुरुआत 3,020 रुपये के साथ हुई. यह लिस्टिंग समूह के पुनर्गठन की योजना के तहत हालिया डिमर्जर के बाद हुई है.
रेमण्ड के 4 शेयरों के बदले नई कंपनी के 5 शेयर
रेमण्ड समूह ने अपनी कंपनियों व विभिन्न क्षेत्रों में पसरे अपने कारोबार का पुनर्गठन शुरू किया है, जिसके तहत रिटेल व लाइफस्टाइल कंपनी रेमण्ड लाइफस्टाइल को रेमण्ड लिमिटेड से डिमर्ज किया गया था. उसके बाद रेमण्ड लाइफस्टाइल 9,286 करोड़ रुपये के रेमण्ड समूह की एक स्टैंडअलोन कंपनी बन गई है. पुनर्गठन की योजना के तहत शेयरधारकों को रेमण्ड लिमिटेड के हर 4 शेयर के बदले रेमण्ड लाइफस्टाइल के 5 शेयर मिले हैं.
कंपनी ने बाजार में लिस्टिंग से पहले बीते दिनों कई नियुक्तियां की थीं. उसने एचसीएल टेक्नोलॉजीज के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत नायर, आईसीआईसीआई के पूर्व चेयरमैन जीसी चतुर्वेदी, एबॉट की बोर्ड मेंबर अनीषा मोटवानी और रेमण्ड के डाइरेक्टर दिनेश लाल को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया था.
ऐसा है रेमण्ड लाइफस्टाइल का कारोबार
ब्रोकिंग फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज के अनुसार, रेमण्ड लाइफस्टाइल का बिजनेस मुख्य रूप से 4 वर्टिकल में है. वे 4 वर्टिकल हैं- वेडिंग बिजनेस, नॉन-वेडिंग ब्रांडेड बिजनेस, गारमेंटिंग और हाई वैल्यू शर्टिंग बिजनेस. ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि कंपनी के चारों वर्टिकल में EBITDA मार्जिन डबल होने की संभावना है. कंपनी ने आने वाले सालों में कारोबार का तेजी से विस्तार करने की योजना भी बनाई है. कंपनी अगले 3 सालों में 900 आउटलेट ओपन कर सकती है.
2025 तक हो सकती है 2 नए शेयरों की लिस्टिंग
खबरों में दावा किया जा रहा है कि पुनर्गठन की योजना के तहत 2025 के अंत तक रेमण्ड समूह के दो नए शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं. इस तरह की खबरों के बाद रेमण्ड के फ्लैगशिप शेयर रेमण्ड लिमिटेड के भाव में अच्छी तेजी दर्ज की जा रही है. आज यह शेयर करीब 1 फीसदी के फायदे में 2,100 रुपये के पास पहुंचा हुआ है. बीते 2 दिनों में ही भाव में 8 फीसदी तक की तेजी आई है.
ये भी पढ़ें: एक खबर से रेमंड के स्टॉक को लग गए पंख, अब BSE और NSE ने मांग ली कंपनी से सफाई