RBL Bank Share: नए MD की नियुक्ति के बाद RBL के शेयरों में क्यों आ रही है तेज गिरावट, 18 फीसदी तक टूटे शेयर
RBL Bank Share News: आरबीएल बैंक के शेयर 18 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 93 से थोड़ा नीचे ट्रेड कर रहे हैं. बैंक ने 2 दिन पहले ही नया सीईओ-एमडी नियुक्त किया है. अनुमान है कि बाजार को नियुक्ति पसंद नहीं.
RBL Bank Share Update: आरबीएल बैंक के लिए हफ्ते का पहले कारोबारी दिन मुश्किल भरा दिख रहा है. बैंक के नए एमडी-सीईओ (MD-CEO) की नियुक्ति से बाजार नाखुश नजर आ रहा है. मार्केट खुलते ही बीएसई (BSE) पर बैंक के शेयर 17 फीसदी से अधिक टूटकर 94 रुपये तक पहुंच गए. हालांकि, नई नियुक्ति ही नहीं बाजार (Share Market) का ओवरऑल सेंटीमेंट भी आरबीएल के शेयरों पर भारी पड़ता दिख रहा है.
RBL Bank ने वरिष्ठ बैंकर आर सुब्रमण्यमकुमार को 2 दिन पहले ही अगले 3 साल के लिए बैंक का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया. शेयरों की स्थिति देखकर लगता है कि बाजार को यह नियुक्ति पसंद नहीं आई है. बैंक ने सुब्रमण्यमकुमार को एमडी व सीईओ नियुक्त किए जाने की जानकारी 11 जून को शेयर बाजार को दी थी. बैंक के एमडी व सीईओ का पद विश्वीर आहुजा के पद से हटने के बाद 6 महीने से खाली था. अभी तक राजीव आहुजा बैंक के अंतरिम एमडी व सीईओ थे लेकिन 24 जून को इस पद पर उनकी अवधि खत्म हो रही थी.
जानिए आखिर कितने अनुभवी हैं आर. सुब्रमण्यमकुमार?
सुब्रमण्यमकुमार को बैंकिंग क्षेत्र में 40 सालों से अधिक का अनुभव है. उन्होंने करियर की शुरुआत 1980 में पीएनबी (PNB) से की थी. 35 साल पीएनबी में सेवाएं देने के बाद वह वहां से बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन हेड के पद से रिटायर हो गए. वह इंडियन बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी व सीईओ भी बने थे. वह एलआईशी पेंशन फंड लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक भी हैं. इनके अलावा भी वह कुछ और पदों पर रहे हैं.
शेयर से ब्रोकरेज कंपनियों को हैं ये उम्मीदें
ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि नया एमडी-सीईओ मिलने से बैंक के पोर्टफोलियों की गुणवत्ता बेहतर होगी. साथ ही उन्हें बैंक का बिजनेस मजबूत होने और रिस्क मैनेजमेंट बेहतर होने की भी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Thailand घूमने का मौका, रेलवे लाया खास पैकेज, ब्रेकफास्ट-लंच और डिनर सब मिलेगा फ्री, जल्दी चेक करें