शेयर बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स 55,700 के ऊपर पहुंचा, निफ्टी ने पार किया 16,600 का लेवल
शेयर बाजार कल की गिरावट से उबर रहा है और आज स्टॉक मार्केट में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. सेंसेक्स करीब 900 अंक की बढ़त के साथ अच्छे संकेत दिखा रहा है. निफ्टी ने 16500 का लेवल पार कर लिया है.
शेयर बाजारः मार्च एक्सपायरी का आज पहला दिन है और कल की भयंकर गिरावट से आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) उबरता नजर आ रहा है. यू्क्रेन-रूस के बीच युद्ध से भारतीय शेयर बाजारों (Indian Stock Market) को गहरा धक्का लगा और स्टॉक मार्केट कल करीब 2800 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ था. निफ्टी में 842 अंकों की जोरदार गिरावट रही. हालांकि आज सेंटीमेंट में सुधार से स्टॉक मार्कट को सहारा मिला है.
कैसे खुला बाजार
आज शेयर बाजार में सेंसेक्स 876 अंकों की उछाल के साथ 55321 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 297 अंकों की उछाल के साथ 16515 के स्तर पर खुलने में कामयाब हुआ है. लगातार तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और सेंटीमेंट बेहतर होने से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है.
निफ्टी की कैसी है चाल
आज निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और बैंक निफ्टी में भी अच्छा उछाल दर्ज किया जा रहा है. बैंक निफ्टी 817 अंक चढ़कर 2.32 फीसदी की तेजी दिखा रहा है. इसमें 36,045 के स्तर पर ट्रेड चल रहा है.
शेयर बाजार के टॉप गेनर्स
टाटा मोटर्स जिसमें कल 10 फीसदी की गिरावट थी और ये निफ्टी का टॉप लूजर था, आज ये टॉप गेनर बना है, इसमें 5.82 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. यूपीएल 4.62 फीसदी तो इंडसइंड बैंक 4.41 फीसदी ऊपर हैं. टाटा स्टील 3.68 फीसदी चढ़ा है और अदानी पोर्ट्स 3.37 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
शेयर बाजार के टॉप लूजर्स
आज ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.45 फीसदी गिरा है और सिप्ला में 0.16 फीसदी की हल्की गिरावट देखी जा रही है. नेस्ले में 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
प्री-ओपनिंग में बाजार
आज शेयर बाजार में कल के लेवल्स से रिकवरी दिखाई दे रही है. सेंसेक्स में 1.45 फीसदी या 791 अंकों की उछाल के बाद 55,321 पर कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी 16500 के ऊपर खुलने की तैयारी कर रहा है.
SGX Nifty में भी तेजी
आज के कारोबार में बाजार खुलने से पहले एसजीएक्स निफ्टी भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कल की गिरावट से करीब 300 अंक ऊपर आज एसजीएक्स निफ्टी के लेवल देखे जा रहे हैं.
कल कैसे बंद हुआ बाजार
कल के कारोबार में सेंसेक्स 2788 अंकों की गिरावट के साथ 54,445 पर बंद हुआ और निफ्टी 842 अंकों की गिरावट के साथ 16,218 अंकों पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें