Share Market Crash: विदेशी बाजारों में जारी नरमी के बीच यह सप्ताह घरेलू शेयर बाजार के लिए ठीक नहीं रहा है. सप्ताह के ज्यादातर सेशंस में घरेलू बाजार में गिरावट ही देखने को मिली है. इस कारण शेयर बाजार में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले छह सत्रों में निवेशकों ने घरेलू बाजार में 1.52 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गंवाए हैं.
ऐसा रहा यह सप्ताह
इस सप्ताह के दौरान पांच कारोबारी दिवसों में से तीन दिन घरेलू बाजार में गिरावट देखने को मिली. बाजार ने इस सप्ताह की शुरुआत ही गिरावट के साथ की थी. बाद के दो दिनों यानी मंगलवार और बुधवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि आखिर के दो दिन फिर से चाल पलट गई और दोनों प्रमुख सूचकांक गुरुवार व शुक्रवार को नुकसान में रहे.
तीन सप्ताह से बना है प्रेशर
सप्ताह के अंतिम दिन बीएसई सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की गिरावट आई और यह लुढ़ककर 57,500 अंक के स्तर के पास आ गया. वहीं एनएसई निफ्टी 130 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ 17 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से भी नीचे लुढ़क गया. घरेलू शेयर बाजार पिछले तीन सप्ताह से दबाव में है और लगातार गिरता जा रहा है. इससे बाजार के निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
इन बातों का पड़ा असर
इस सप्ताह के दौरान शेयर बाजार पर बैंकिंग संकट, अमेरिका में ब्याज दर बढ़ोतरी जैसे बाहरी कारकों का असर रहा. अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने इस बार भी ब्याज दरों को बढ़ाने का निर्णय लिया था. वहीं सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद कई बैंक मौजूदा संकट की चपेट में आ चुके हैं. एशियाई और यूरोपीय बाजरों की नरमी ने भी घरेलू बाजार को प्रभावित किया. घरेलू स्तर पर देखें तो सप्ताह के दौरान मेटल, एनर्जी, रियल्टी, आईटी, बैंकिंग व फाइनेंशियल स्टॉक्स प्रेशर में रहे.
अगले सप्ताह ये फैक्टर हावी
अगले सप्ताह भी घरेलू बाजार पर बाहरी कारकों का बड़ा असर रह सकता है. अमेरिका में अगले सप्ताह अहम आर्थिक आंकड़े सामने आने वाले हैं. वहीं बैंकिंग संकट आगे कौन सा मोड़ लेता है, निवेशकों की निगाहें इस पर भी लगी रहेंगी. घरेलू बाजार में विदेशी पोर्टफोलिया निवेशकों के रूख से भी बाजार की चाल प्रभावित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: कर्ज संकट में फंसी वेदांता को चाहिए और कर्ज, आरबीआई से मांगी ये मंजूरी