Share Market Opening 2 August: एक दिन पहले नया इतिहास बनाने के बाद आज शुक्रवार को घरेलू बाजार में खुलते ही भारी गिरावट दर्ज की गई. घरेलू बाजार पर आज वैश्विक बाजारों में गिरावट का साफ असर दिख रहा है. बीएसई सेंसेक्स खुलते ही 700 अंक से ज्यादा नीचे चला आया, जबकि निफ्टी ने लगभग 200 अंक के नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत की.


सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 630 अंक के नुकसान में 81,240 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 200 अंक लुढ़का हुआ था और 24,820 अंक से नीचे आ चुका था.


बाजार में बड़ी गिरावट के पूर्व-संकेत


बाजार खुलने से पहले गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी का वायदा करीब 215 अंक गिरा हुआ था और 24,820 अंक के पास आ चुका था. प्री-ओपन सेशन में बाजार भारी गिरावट के संकेत दे रहा था. बीएसई सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में 700 अंक से ज्यादा के नुकसान में 81,160 अंक के पास था. निफ्टी 220 अंक से ज्यादा गिरकर 24,790 अंक से नीचे आया हुआ था.


एक दिन पहले ही बना नया इतिहास


इससे पहले गुरुवार को नए महीने के पहले दिन घरेलू बाजार ने नया रिकॉर्ड बना दिया था. कल के कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 82 हजार अंक के स्तर को पार करने में कामयाबी हासिल की थी और 82,129.49 अंक के नए ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 126.20 अंक (0.15 फीसदी) की तेजी के साथ 81,867.55 अंक पर रहा था.


वहीं निफ्टी ने गुरुवार को इतिहास में पहली बार 25 हजार अंक के स्तर को पार किया था और 25,078.30 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर तक गया था. कारोबार समाप्त होने के बाद एनएसई का निफ्टी50 इंडेक्स 59.75 अंक (0.24 फीसदी) की तेजी के साथ 25,010.90 अंक पर बंद हुआ था.


अमेरिकी बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक


गुरुवार को अमेरिकी बाजार लाल निशान में रहे थे. वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.21 फीसदी के नुकसान में रहा था. इसी तरह एसएंडपी500 में 1.37 फीसदी की और नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 2.30 फीसदी की बड़ी गिरावट आई थी. एशियाई बाजार भी आज नुकसान में कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्की लगभग 5 फीसदी गिरा हुआ है, जबकि टॉपिक्स 5 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में कारोबार कर रहा है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.60 फीसदी और कोस्डैक 2.56 फीसदी के नुकसान में है. हांगकांग का हैंगसेंग भी नुकसान में शुरुआत के संकेत दे रहा है.


शुरुआती कारोबार में बड़े शेयर लुढ़के


शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर सिर्फ तीन को छोड़ सारे बड़े शेयर नुकसान में थे. टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा लगभग 4 फीसदी गिरा हुआ था. मारुति सुजुकी और टाटा स्टील में भी 3-3 फीसदी से ज्यरदा की गिरावट आई थी. वहीं एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई जैसे शेयर 1 से 2 फीसदी तक डाउन थे. सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और नेस्ले इंडिया के शेयर ग्रीन जोन में थे.


ये भी पढ़ें: छंटनी करने पर मजबूर हुई ये दिग्गज सेमीकंडक्टर कंपनी, 15 फीसदी कर्मचारियों की जाने वाली है नौकरी